टेक्नोलॉजीनई दिल्ली

IRCTC Tatkal Ticket Booking : Tatkal में अब हर बार पर मिलेगा कंफर्म टिकट, बस IRCTC से बुकिंग करते समय करना होगा आपको ये काम

नई दिल्ली – IRCTC Tatkal Ticket Booking: सफर के लिए रेलवे सबसे गुगम माध्यम है। छोटी दूरी की यात्रा से बड़ी दूरी की यात्रा करने तक लोग ट्रेन को ही प्राथमिकता देते हैं। यात्रा करने के लिए बस एक टिकट की दरकार होती है। अगर आपके पास टिकट है तो आप बेफिक्र होकर ट्रेन के जरिए अपने गंतव्य स्थान तक जा सकते हैं। लेकिन मौजूदा समय में अगर आपको 2 दिन बाद या तुरंत कहीं जाना है तो ट्रेन का टिकट मिलना बड़ा मुश्किल होता है। इसलिए लोग तत्काल टिकट खरीदते हैं। आइए तत्काल टिकट खरीदने का तरीका जानते हैं।

किसी भी ट्रेन की यात्रा करने के लिए एक दिन पहले तत्काल टिकट दिया जाता है। अगर आपको कल कहीं जाना है तो आज ही तत्काल टिकट खरीदना होगा।

एसी और स्लीपर का अलग है रूल

ट्रेन की तत्काल टिकट खरीदने के लिए आपके पास दो विकल्प होते हैं. एक तो एसी का और दूसरा स्लीपर का। एसी में 3 टाइप के एसी होते हैं, फर्स्ट एसी, सेकेंड एसी और थर्ड एसी। अगर आपकी ट्रेन कल की है तो आपको एक दिन पहले टिकट बुक करना पड़ेगा। एसी टिकट की बिक्री की शुरुआत एक दिन पहले सुबह 10 बजे से शुरू होती है। वहीं, स्लीपर का तत्काल टिकट एक दिन पहले सुबह 11 बजे से शुरू होता है।

IRCTC से मिनटों में बुक करें ट्रेन का तत्काल टिकट

ट्रेन का तत्काल टिकट बुक करने के लिए आपको आईआरसीटीसी की सहायता लेनी पड़ेगी। इसके ऐप या फिर वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं। ज्यादातर लोग ऐप को प्राथमिकता देते हैं। आपको गूगल या फिर ऐप स्टोर से ऐप डाउनलोड करना है और रजिस्ट्रेशन करके अकाउंट बनाना है। इसके बाद लॉगिन करके आगे बढ़ना है।

लॉगिन करने के बाद आपको ट्रेन टिकट का विकल्प चुनना है। अब आपको अपनी ट्रेन सर्च करनी  है। या फिर आप जिस स्टेशन से ट्रेन पकड़नी है और जहां जाना है दोनों स्टेशन का नाम डालें। आपके सामने ट्रेनों की सूची आ जाएगी।

आपको जिस ट्रेन से जाना है उस पर क्लिक करें. यहां आपको कस्टमाइज करके तत्काल टिकट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। अब आपको जिस भी क्लास का टिकट बुक करना हो उस ऑप्शन पर क्लिक करें। मांगी गई जानकारी फिल करें और आगे बढ़ें। पेमेंट करते ही आपकी टिकट बुक हो जाएगी।

मास्टर लिस्ट करें तैयार

IRCTC की इस सुविधा के बारे में ज्यादा लोगों को नहीं पता होता है। दरअसल, तत्काल बुकिंग के पहले आपको IRCTC की ऑफिशियल साइट पर जाकर एक मास्टर लिस्ट बनाना होता है, जिससे कि तत्काल बुकिंग में बहुत ज्यादा समय नहीं लगता है और आसानी से बुकिंग मिल जाती है। इस मास्टर लिस्ट में आपको अपने नाम, पता, उम्र बर्थ आदि की डीटेल्स भरना होता है, जिसके बाद आपको बुकिंग के समय ये सब जानकारी नहीं भरना होता है।

कैसे बनाएं मास्टर लिस्ट

  • IRCTC की वेबसाइट पर जाकर My Account में Myprofile को चुनें।
  • इसके बाद Add/Modify Master List ऑप्शन को चुनें।
  • इसके बाद पैसेंजर के डिटेल्स को फिल कर दें और इसे सब्मिट कर दें।
  • इसके बाद बुकिंग करते वक्त My Saved Passengers) List से ऐड करके आपको बुकिंग आसानी से हो जाएगा। इस ट्रिक से आपकी बुकिंग का टाइम बचता और तत्काल में कंफर्म टिकट मिलने की संभावना कई गुना बढ़ जाती है।

यूपीआई पेमेंट का करें इस्तेमाल

अगर आप टिकट बुक करते समय नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए यहां टिकट बुक करने में दिक्कत हो सकती है। इसलिए कंफर्म टिकट के लिए आप यूपीआई पेमेंट ऑप्शन का इस्तेमाल करें। इससे बहुत आसानी से और जल्दी पेमेंट हो जाता है। ये पेमेंट ऑप्शन काफी तेज होता है, इसलिए टिकट मिलने की संभावना ज्यादा होती है।

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • 5 मिनट पहले IRCTC ऐप या वेबसाइट को ओपन कर लें और अपने अकाउंट को लॉग इन करें।
  • मास्टर लिस्ट फीचर को सेलेक्ट करें।
  • यात्री की डिटेल्स फिल करें, जिनकी आपको बुकिंग करनी है।
  • जब तत्काल टिकट की बुकिंग शुरू हो, उस समय आप मास्टर लिस्ट से यात्री की डिटेल्स सेलेक्ट कर लें।
  • फिर पेमेंट करने के लिए यूपीआई का इस्तेमाल करें।
  • आपको आसानी से कंफर्म टिकट मिल जाएगा।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button