IND vs AUS 3rd ODI: क्लीन स्विप करने से कैसे चूक गई भारतीय टीम? जानिए Rohit Sharma ने क्या कुछ कहा?

IND vs AUS 3rd ODI : राजकोट में खेले गए तीसरे वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया से भारत को हार मिली है। तीसरे और अंतिम वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी चुनी थी, और 352 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल रही भारतीय टीम 286 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। टीम इंडिया की इस शर्मनाक हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। रोहित शर्मा ने भारत के पिछले मैचों के प्रदर्शन पर कहा कि मैनेजमेंट वर्ल्ड कप से पहले खिलाड़ियों की भूमिका को लेकर भ्रम में नहीं है।
‘हम वास्तव में बहुत अच्छा खेल रहे हैं’- रोहित
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, ‘हम वास्तव में बहुत अच्छा खेल रहे हैं। जब वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की 15 सदस्यीय टीम की बात करते हैं तो हम स्पष्ट हैं कि हम क्या चाहते हैं। कौन सा खिलाड़ी हमारे लिए कौन सी भूमिका निभाएगा ये सब स्पष्ट है। हम किसी भी तरह की भ्रम स्थिति में नहीं हैं।’ रोहित ने आगे कहा कि उनकी टीम ने पिछले मैचों में चुनौतियों का अच्छी तरह से सामना किया है। ऐसे में वो तीसरे वनडे में 66 रन से मिली हार के बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे।
भारत ने 2-1 से जीता मैच
भारत ने पहला और दूसरा वनडे मैच जीतकर पहले ही सीरीज को अपने नाम कर लिया था। दूसरे वनडे में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रन का टारगेट दिया था जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलियाई मात्र 217 रन पर ढेर हो गई। वहीं तीसरे वनडे में भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली बार क्लीन स्वीप करने का बेहतरीन मौका था, लेकिन प्रमुख खिलाड़ियों को इस मैच में विश्राम दिया गया था। जिसके चलते टीम ये मैच हा गई और तीन मैच की इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।