इतिहास

History of 20 November : आज के दिन अमेरिका ने किया था परमाणु परीक्षण, शायर फैज़ की पुण्यतिथि आज, जानिए आज का इतिहास

नई दिल्ली – History of 20 November : 20 नवंबर का इतिहास महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि 1968 में आज ही के दिन अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था। संयुक्त राज्य अमेरिका की आधिकारिक गणना के अनुसार, अमेरिका ने तब से लेकर अब तक लगभग 1,054 परमाणु परीक्षण किए, जिनमें 216 वायुमंडलीय, पानी के नीचे और अंतरिक्ष परीक्षण शामिल हैं।

इतिहास का दूसरा अंश रिसर्च इंस्टीट्यूट की स्थापना से जुड़ा हुआ है। 20 नवंबर 1917 में कलकत्ता (अब कोलकाता) में बोस अनुसंधान संस्थान की स्थापना की गई थी। सर जगदीश चंद्र बोस ने विज्ञान की उन्नति और ज्ञान के प्रसार के इरादे से इस संस्थान को बनाया था। जगदीश चंद्र बोस विज्ञान क्षेत्र के सबसे मशहूर नामों में से एक हैं। उन्हें रेडियो विज्ञान का जनक माना जाता है, क्योंकि 1885 में भारत लौटने के बाद विद्युत चुम्बकीय तरंगों के वायरलेस प्रसारण का प्रदर्शन करने वाले वह दुनिया के पहले व्यक्ति थे।

इसके अलावा एशिया के सबसे महानतम कवियों में से एक फैज अहमद फैज की आज पुण्यतिथि है। गुलों में रंग भरे बाद-ए-नौबहार चले, चले भी आओ कि गुलशन का कारोबार चले, क़फ़स उदास है, यारों सबा से कुछ तो कहो…कहीं तो बहर-ए-ख़ुदा आज जिक्र-ए-यार चले…फैज अहमद फैज की शायरी का अनुवाद हिंदी, रूसी, अंग्रेजी सहित कई भाषाओं में हुआ है। बताया जाता है कि आधुनिक उर्दू शायरी की अंतर्राष्ट्रीय पहचान आज उन्हीं के कारण है।

20 नवंबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

1815 – यूरोप में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए रूस, प्रशिया, आस्ट्रिया और इंग्लैंड ने गठबंधन किया था ।
1829 – रूस के निकोलायेव और सेवेस्तोपोल क्षेत्र से यहूदियों को निकाला गया था ।
1866 – अमेरिका के वांशिगटन में हावर्ड विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी ।
1917 – यूक्रेन गणराज्य घोषित हुआ था ।
कलकत्ता (अब कोलकाता) में बोस अनुसंधान संस्थान की स्थापना हुई ।
1942 – ब्रिटिश सेना ने लीबिया की राजधानी बेनगाजी पर दोबारा क़ब्ज़ा किया था ।
1945 – जापान का अमेरिका के समक्ष पूर्ण आत्मसमर्पण एवं द्वितीय विश्व युद्ध की समाप्ति हुई थी ।

1949 – इजरायल में यहूदियों की संख्या दस लाख हुई थी ।
1955 – पॉली उमरीगर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत की ओर से पहला दोहरा शतक लगाया था ।
1968 – अमेरिका ने नेवादा में परमाणु परीक्षण किया था ।

1981 – अफ्रीकी देश बुरुंडी में संविधान अंगीकार किया गया था ।
भास्कर उपग्रह को छोड़ा गया था।
1985 – माइक्रोसाफ्ट विंडोज 1.0 जारी हुआ था ।
1994 – अंगोला सरकार और यूनिटा विद्रोहियों के मध्य 19 वर्ष से जारी संघर्ष की समाप्ति के लिए लुसाका में शांति संधि सम्पन्न हुआ था ।
1997 – अमेरिकी अंतरिक्ष शटल यान ‘कोलम्बिया’ फ़्लोरिडा के कैनेडी अंतरिक्ष केन्द्र से सफलतापूर्वक प्रक्षेपित हुआ था

1998 – अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन जारया का पहला माड्यूल जारी हुआ था ।

2002 – अटलांटिक महासागर में स्पेन के तट से क़रीब 150 मील दूर बहामा जा रहा ‘प्रेस्टीज तेल टैंकर’ डूबा था ।
2003 – तुर्की के इस्ताम्बल में हुए बम विस्फोट में ब्रिटेन के महावाणिज्य दूत सहित 27 लोगों की मृत्यु हुई थी ।
2007 – पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने राष्ट्रीय व प्रान्तीय असेंबलियों के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया था ।
2008- मालेगाँव धमाके के मामले में गिरफ्तार सभी 10 आरोपियों पर मकोका लगया गया था । राज्यसभा के दो नवनिर्वाचित सदस्यों प्रभाकर कारे तथा बरण मुखर्जी ने सदन की सदस्यता की शपथ ली थी । अदन की खाड़ी में अपने व्यावसायिक जहाज़ों की रक्षा के लिए भारत ने गाइडेड मिसाइल युक्त एक विध्वंसक जहाज़ भेजा था ।2015 – अफ्रीकी देश माली की राजधानी बमाको में बंधक बनाकर कम से कम 19 लोगों की हत्या की गई थी ।
2016- पीवी सिंधु ने चाइना ओपन सुपर सीरीज के फाइनल में चीन की सुन यू को तीन गेम तक चले मुकाबले में हराकर पहला सुपर सीरीज ख़िताब अपने नाम किया था ।

20 नवंबर को जन्मे व्यक्ति

1989- बबीता फोगाट एक भारतीय महिला फ्रीस्टाइल पहलवान का जन्म हुआ।
1936 – शुरहोज़ेलि लिजित्सु ‘नागा पीपुल्स फ़्रंट’ के राजनीतिक का जन्म हुआ।
1934 – जनरल अजय सिंह असम के राज्यपाल रहे हैं का जन्म हुआ।
1929 – मिलखा सिंह भारत के ऐसे प्रसिद्ध धावक थे जिन्हें लोग ‘फ्लाइंग सिक्ख’ के नाम से जानते हैं का जन्म हुआ।
1916 – अहमद नदीम क़ासमी प्रसिद्ध शायर का जन्म हुआ।
1750 – टीपू सुल्तान, मैसूर राज्य का शासक का जन्म हुआ।

20 नवंबर को हुए निधन

2017 – प्रियरंजन दासमुंशी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता तथा पूर्व ऑल इंडिया फ़ुटबॉल फ़ेडरेशन के अध्यक्ष का निधन हुआ।
2014 – निर्मला ठाकुर भारत की प्रसिद्ध कवियित्री का निधन हुआ।
2009 – श्याम बहादुर वर्मा बहुमुखी प्रतिभाशाली, अनेक विषयों के विद्वान, विचारक और कवि का निधन हुआ।
1984 – फ़ैज़ अहमद फ़ैज़ प्रसिद्ध शायर, जिनको अपनी क्रांतिकारी रचनाओं में रसिक भाव (इंक़लाबी और रूमानी) के मेल की वजह से जाना जाता है का निधन हुआ।
1984 – एम. एन. कौल तीसरी लोकसभा में लोकसभा महासचिव का निधन हुआ।
1969 – वायलेट अल्वा भारतीय अधिवक्ता, पत्रकार और राजनीतिज्ञ का निधन हुआ।
1863 – लॉर्ड एलगिन प्रथम लॉर्ड कैनिंग के बाद भारत के वायसराय बनकर आये थे का निधन हुआ।

20 नवंबर के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव

राष्ट्रीय पुस्तक दिवस (सप्ताह)
नवजात शिशु दिवस (सप्ताह
राष्ट्रीय औषधि दिवस (सप्ताह

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button