EPFO Passbook : सावधान ! क्या आपके पीएफ अकाउंट में समय से जमा हो रहा है पैसा, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली – EPFO Passbook : नौकरीपेशा लोगों के पीएफ खातों को देखने के लिए सरकार के एक इकाई के रूप में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी ईपीएफओ काम करती है। नौकरी करने वाले हर व्यक्ति का पीएफ खाता खोला जाता है। इस खाते में हर महीने कर्मचारी की सैलरी में से एक निश्चित अमाउंट और कंपनी की ओर से भी उतना ही अमाउंट पीएफ खाते में जमा किया जाता है। आपके पीएफ खाते में जमा होने वाले पैसे पर सरकार की ओर से आपको ब्याज भी दिया जाता है।
अब सवाल है कि क्या हर महीने कंपनी आपके खाते में पीएफ का पैसा जमा करवा रही है। दरअसल, कुछ कंपनियां अपने कर्मचारियों के पीएफ खाते में पैसे नहीं जमा करती है। हालांकि, ऐसा करना गलत है और नियमों के खिलाफ है। इसलिए यह जरूरी है कि कर्मचारी समय समय पर अपने पासबुक को चेक करते रहे। आईए आपको बताते हैं कि कैसे आप चेक कर सकते हैं कि आपके खाते में समय में पीएफ जमा हो रहा है या नहीं।
कैसे चेक करें पीएफ का पासबुक?
अपना पासबुक चेक करने के लिए passbook.epfindia.gov.in/MemberPassBook/login पर वीजिट करें। इसके बाद अपना UAN नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और फिर साइन इन वाले ऑप्शन पर क्लिक करें। लॉगइन करने के बाद आपके स्क्रीन पर पासबुक की जानकारी आ जाएगी जिसमें हर महीने जमा होने वाला पैसा, सालाना मिलने वाला ब्याज, निकाले गए पैसे समेत सभी जानकारी उपलब्ध होगी।