ENG vs NED : वनडे विश्व कप 2023 के 40वें मुकाबले में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रनों के बड़े अंतर से हराया

ENG vs NED: वनडे विश्व कप 2023 के 40वें मुकाबले में इंग्लैंड ने नीदरलैंड को 160 रनों के बड़े अंतरत से हरा दिया है। इस विश्व कप में लगातार 5 मैच हारने ने के बाद इंग्लैंड को जीत नसीब हुई है। इससे पहले इंग्लैंड ने अपने दूसरे मैच में बांग्लादेश को 137 रनों से हराया था। पुणे के MCA स्टेडियम में खेले गए इस मैच में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया था और 340 रनों का टारेगट दिया था, जिसका पीछा करते हुए नीदरलैंड की टीम 37.2 ओवरों में179 रनों पर सिमट गई।
नीदरलैंड के लिए 7वें नंबर पर बैटिंग करने उतरे Teja Nidamanuru ने 41 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली। उनके अलावा वेसली बरेसी ने 37, Sybrand Engelbrecht ने 33, कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 38 रनों का योगदान दिया।
सबसे ज्यादा विकेट मोईन अली ने निकाले
इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने 8.2 ओवरों में सिर्फ 42 रन देकर 3 विकेट लिए। आदिल रशीद ने 8 ओवरों में 54 रन देकर 3 शिकार किए। वहीं डेविड विली को 7 ओवरों में 19 रन देकर 2 विकेट मिले। क्रिस बोक्स ने एक विकेट लिया।
इंग्लैंड के लिए मलान-स्टोक्स ने खेली बढ़ियां पारियां
इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने 74 गेंद पर 87, जबकि बने स्टोक्स ने 84 गेंद पर 108 रनों की पारी खेली थी। आखिर में आलराउंडर क्रिस बोक्स ने 45 गेंदों पर 51 रनों का योगदान दिया था। इन बल्लेबाजों के दम पर इंग्लैंड ने 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 339 रन बनाए थे।
5वां सबसे बड़ा टोटल
इंग्लैंड ने इस मुकाबले में विश्व कप के इतिहास का 5वां सबसे बड़ा टोटल बनाया था। इंग्लैंड ने साल 2019 के विश्व कप में अफगानिस्तान के खिलाफ 6 विकेट खोकर 397 रन बनाए थे। जो विश्व कप के इतिहास में इंग्लिश टीम का सबसे बड़ा टोटल है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
इंग्लैंड- जॉनी बेयरस्टो, डेविड मालन, जो रूट, बेन स्टोक्स, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), मोइन अली, क्रिस वोक्स, डेविड विली, गस एटकिंसन, आदिल राशिद
नीदरलैंड्स- वेस्ले बर्रेसी, मैक्स ओडोउड, कॉलिन एकरमैन, साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), बास डी लीडे, तेजा निदामानुरु, लोगान वैन बीक, रूलोफ वैन डेर मेरवे, आर्यन दत्त, पॉल वैन मीकेरेन