
Gorakhpur ED Raid : यूपी के पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे और सपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी लखनऊ, गोरखपुर और मुंबई में गंगोत्री इंटरप्राइजेज के दफ्तरों पर कार्रवाई की जा रही है बताते हैं कि गंगोत्तरी इंटरप्राइजेज कंपनी के करीब 10 जगहों पर सर्च की जा रही है।
ईडी ने पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी के बेटे और सपा के पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी के गोरखपुर आवास पर छापा मारा है, बताते हैं कि करीब 700 करोड़ के बैंक घोटाले मामले में छापेमारी की जा रही है, पूर्वांचल में तिवारी का हाता के नाम से मशहूर उनके आवास पर सुबह 9 बजे करीब ईडी की टीमें पहुंची। माना जा रहा है कि ये कार्रवाई बैंकों के साथ 700 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में हुई है।
जानें क्या है पूरा मामला?
रिपोर्ट्स की मानें तो मेसर्स गंगोत्री एंटरप्राइजेज लिमिटेड ने अपने प्रमोटरों, निदेशकों, गारंटरों के साथ मिलकर बैंक ऑफ इंडिया के नेतृत्व वाले सात बैंकों के कंसोर्टियम से 1129.44 करोड़ रुपये की क्रेडिट सुविधाओं का लाभ लिया था। फिर इस रकम को उन्होंने अन्य कंपनियों में डायवर्ट कर दिया और बैंकों से ली गई रकम वापस नहीं की गई। इससे बैंकों के कंसोर्टियम को करीब 754.24 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ था।