
लखनऊ: विपक्षी दलों के गठबंधन ‘INDIA’ के नाम को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तंज कसा है। सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा कि कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा। उन्होंने कहा कि नाम बदलने से मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा।
सीएम योगी ने किया ट्वीट
सीएम योगी ने ट्वीट करते हुए कहा, “कौआ अपना नाम हंस रख ले तो भी मोती नहीं चुगेगा। अमावस्या की काली रात को पूर्णिमा का नाम देने से वह शीतल और प्रकाशवान नहीं हो जाएगी। नाम बदलने से इनका मूल स्वभाव नहीं बदल जाएगा। ऐसे ही I.N.D.I.A. नाम लगा लेने से आत्मा और संस्कार में रची-बसी विभाजनकारी सोच और भारत विरोधी दृष्टि समाप्त नहीं हो जाएगी।”
पीएम मोदी ने भी कसा था तंज
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने विपक्षी गठबंधन के नाम- ‘INDIA’ पर तंज करते हुए कहा है कि आजकल लोग “इंडियन मुजाहिदीन” और “पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया” भी नाम रख लेते हैं। उन्होंने कहा कि कहा कि इंडियन नेशनल कांग्रेस और ईस्ट इंडिया कंपनी, दोनों को अंग्रेजों ने बनाया था।