CM योगी आदित्यनाथ ने बंगाल सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि मैं 6 साल से सीएम हूं। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव, पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव हुए। इस दौरान यहां किसी तरह का कोई दंगा फसाद नहीं हुआ। 2017 से प्रदेश में बीजेपी की सरकार है। शांति व्यवस्था बहाल है। कानून का राज है। लेकिन आप पश्चिम बंगाल को देखिए। क्या हाल हुआ।
सीएम योगी ने ममता सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, ” बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान किस तरह से विरोधी दल के कार्यकर्ताओं को मारा गया। यह सभी ने देखा, लेकिन इस पर कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि बंगाल जैसी घटनाएं लोगों की आंखें खोल देने वाली हैं।”
इससे कुछ दिनों पहले ही योगी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो लोग लोकतंत्र की हत्या करने पर आमादा हैं, ऐसे ही लोग लोकतंत्र का ढिंढोरा पीटते हैं। इस दौरान उत्तर प्रदेश का भी उदाहरण देते हुए सीएम योगी ने पुरानी सरकारो पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले यूपी में शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराना एक सपना हुआ करता था।
ज्ञानवापी को मस्जिद कहना गलत होगा
एक समाचार एजेंसी इंटरव्यू में सीएम योगी ने कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना गलत होगा। योगी ने कहा कि हम ज्ञानवापी के मुद्दे पर समाधान चाहते हैं। अगर हम ज्ञानवापी को मस्जिद कहेंगे तो विवाद होगा।
इसे ऐतिहासिक गलती बताते हुए योगी ने कहा कि ज्ञानवापी की दीवारें चीख-चीखकर कह रही हैं कि वह मंदिर है। मस्जिद पर सवाल खड़े करते हुए योगी ने कहा कि अगर ऐसा है तो फिर वहां अंदर त्रिशूल क्या कर रहे हैं? उन्होंने कहा कि मुस्लिम पक्ष को ऐतिहासिकर गलती पर प्रस्ताव लाना चाहिए।