देशनौकरीशहर व राज्य
Bihar Police Bharti 2023: 3279 उम्मीदवारों के Constable आवेदन हो सकते हैं रिजेक्ट, CSBC नोटिस जारी

Bihar Police Constable Bharti 2023 : बिहार राज्य पुलिस में सिपाही संवर्ग में जिला पुलिस/बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस / अन्य इकाईयों में सिपाही के 21 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गई है। इसके लिए आवेदन किए उम्मीदवारों के लिए केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने मंगलवार 1 अगस्त 2023 को नोटिस जारी किया। नोटिस के मुताबिक 3279 उम्मीदवारों के फोटो और सिग्नेचर में खामियां हैं। इसके चलते इनके आवेदन रिजेक्ट हो सकते हैं।
Bihar Police Constable Bharti 2023: 8 अगस्त तक सुधार मौका
- CSBC ने अप्लीकेशन गड़बड़ी वाले उम्मीदवारों को अपनी फोटो और सिग्नेचर को फिर से अपलोड करने का मौका दिया है।
- ऐसे में जिन 3279 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की गई है, वे अपनी ईमेज और हस्ताक्षर की स्कैन कॉपियों को निर्धारित मानदंडों के अनुसार आज यानी बुधवार, 2 अगस्त से 8 अगस्त तक फिर से अपलोड कर सकते हैं।
- इसके लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर जाकर अपने पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करना होगा। लॉग-इन के बाद उम्मीदवार को अपनी नई फोटो व सिग्नेचर अपलोड करना होगा।
एक नजर भर्ती पर
- 21,391 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 20 जून से 20 जुलाई तक संचालित की थी।
- इसके बाद 1 अगस्त को पर्षद ने 3279 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।
- उम्मीदवारों द्वारा आवेदन में त्रुटि सुधार किए जाने के बाद पहले चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया जाना है।
- यह परीक्षा 100 अंकों व 100 प्रश्नों वाली और 2 घंटों की होगी।
- उम्मीदवारों को अपने उत्तर OMR शीट पर मार्क करने होंगे।