National Politics : कर्नाटक के बेंगलुरु में हुई विपक्षी दलों की बैठक में कुल 26 पार्टियां शामिल हुई। इस बैठक में ओवैसी की पार्टी All India Majlis-e-Ittehadul Muslimeen (AIMIM) को आमंत्रित नहीं किया गया। इसके बाद पार्टी ने नाराजगी जाहिर की है। पार्टी के प्रवक्ता ने पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारे साथ अछूतों जैसा व्यवहार हुआ है। उन्होंने कहा कि पार्टी BJP को लोकसभा चुनाव में हराने की कोशिश कर रही है, लेकिन विपक्ष उन्हें किनारे कर रहा है।
पार्टी प्रवक्ता वारिस पठान ने कहा, ”हमारे साथ राजनीतिक अछूत जैसा व्यवहार किया जा रहा है। साथ ही सवाल जोड़ा कि कोई ओवैसी की पार्टी को कैसे नजरअंदाज कर सकता है।”
पठान ने कहा, ”जो पार्टियां खुद को धर्मनिरपेक्ष बताती थीं, उन्होंने अपनी बैठक में एआइएमआइएम को नहीं बुलाया। हम उनके लिए राजनीतिक अछूत हो गए। बड़ी बात ये कि इस बैठक में उन नेताओं को भी आमंत्रित किया गया और साथ बैठाया गया जो कभी भाजपा के साथ हुआ करती थीं।”
National Politics नीतीश कुमार और उद्धव ठाकरे पर साधा निशाना
AIMIM प्रवक्ता ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उद्धव ठाकरे और जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की तरफ था। पठान ने कहा कि गुजरात चुनावों के दौरान कांग्रेस को जमकर गालियां देने वाले अर¨वद केजरीवाल भी बेंगलुरु बैठक में मौजूद थे। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी भाजपा को आगामी लोकसभा चुनाव में हराने के लिए कोशिश कर रही है, लेकिन विपक्ष उन्हें किनारे करने में लगा है।
ऐसे में अब विपक्षी एकता अगर ओवैसी को साथ नहीं लेती है। तो एक अलग राजनीति का रुख अख्तियार होगा। गौरतलब है कि मायावती ने भी अलग अकेले चुनाव लड़ने के संकेत दे दिए हैं। मायावती ने क्या कहा..इस लिंक पर क्लिक करें