
नई दिल्ली – Virat Kohli Test Retirement : क्रिकेट जगत से बड़ी खबर आ रही है। विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड दौरे से पहले विराट ने यह बड़ा ऐलान किया है। कोहली ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट के जरिए टेस्ट से संन्यास की जानकारी दी। हाल ही में रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। रोहित के संन्यास लेने के 5 दिन बाद ही विराट कोहली ने भी क्रिकेट के सबसे पुराने फॉर्मेट से विदाई ले ली है। इस तरह स्टार बल्लेबाज के 14 साल के लंबे युग का अंत हो गया है।
विराट ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा कि टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए उन्हें 14 साल हो गए हैं। ईमानदारी से कहें तो उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि यह फॉर्मेट उन्हें किस सफर पर ले जाएगा। इसने उनकी परीक्षा ली, उन्हें आकार दिया और उन्हें ऐसे सबक सिखाए जिन्हें वह जीवन भर साथ रखेंगे।
जिन्होंने साथ दिया उन सभी का आभारी हूं
उन्होंने आगे लिखा- सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल जिन्हें कोई नहीं देखता लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं। जैसे ही मैं इस प्रारूप से दूर होता हूं, यह आसान नहीं है – लेकिन यह सही लगता है। उन्होंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने उन्हें उम्मीद से कहीं ज्यादा दिया है। उन्होंने कहा कि खेल के मैदान पर जिन लोगों के साथ खेला और हर उस व्यक्ति के लिए जिसने उन्हें इस दौरान देखा, उन सभी का आभारी हूं। वह हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखेंगे।
विराट की जगह ले सकता है यह स्टार
भारत को आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका अदा करने वाले श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में विराट कोहली की जगह चार नंबर पर खेल सकते हैं। अय्यर भी शानदार फॉर्म में हैं।आईपीएल 2025 में अय्यर के बल्ले से अब तक 405 रन निकले हैं। अय्यर भारत के लिए 70 वनडे, 51 टी20 इंटरनेशनल और 14 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। वह चार नंबर पर वनडे में शानदार प्रदर्शन करते हैं। अब टेस्ट में भी उन्हें इस पोजीशन पर आज़माया जा सकता है।