Delhi Crime News : झगड़ा करते-करते गुस्से में पत्नी ने काट दिया पति का कान, जानिए क्या है पूरा मामला?

नई दिल्ली – Delhi Crime News : घरेलू हिंसा का नाम सुनते ही सबके मन में यही ख्याल आता है कि पति ने पत्नी के साथ जुल्म किया होगा। लेकिन राजधानी दिल्ली से घरेलू हिंसा का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। इस मामले में पीड़ित महिला नहीं बल्कि उसका पति है। दरअसल, सुल्तानपुरी में एक महिला ने गुस्से में आकर अपने पति का दाहिना कान काट लिया, जिसके बाद उसका ऊपरी हिस्सा टूट गया और सर्जरी करानी पड़ी। 45 वर्षीय पीड़ित शख्स ने अपने इलाज कारने के बाद पुलिस (Delhi Police) में शिकायत दर्ज करवाई।
क्यों काटा पती का कान?
सुल्तानपुरी थाना पुलिस ने शख्स की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 324 (जानबूझकर खतरनाक हथियारों या साधनों से चोट पहुंचाना) के तहत महिला के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पीड़ित पति ने पुलिस को बाताय कि 20 नवंबर को जब वह घर का कूड़ा फेंकर करीब 9.20 मिनट पर घर लौटा तो उसने पत्नी से घर की सफाई करने को कहा। लेकिन वह किसी अज्ञात मुद्दे को लेकर लड़ने लग गई। वहीं पति ने ये भी बताया कि इसकी पत्नी घर बेचकर हिस्सा देने का दवाब बना रही थी ताकि वह बच्चों के साथ अलग रह सके।
पत्नी ने पीछे से किया हमला
पीड़ित पति ने आगे बताया कि इसके बाद जब वह घर से बाहर जा रहा था तो उसकी पत्नी ने उसे पीछे से पकड़ लिया और दाहिना कान इतनी जोर से काटा कि उसका ऊपरी हिस्सा कट गया। फिर पीड़ित का बेटा उसे इलाज के लिए मंगोलपुरी के संजय गांधी अस्पताल ले गया। लेकिन उसे रोहिणी के जयपुर गोल्डन अस्पताल में सर्जरी करानी पड़ी। वहीं, पुलिस का इस मामले में कहना है कि नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।