अपराध व घटनाक्राइमदेशमनोरंजनयूपी

सनी लियोन और नोरा फतेही के शो के नाम पर UP में 9 करोड़ की ठगी, इकाना स्टेडियम में दिया गया लाइव कॉन्सर्ट का झांसा

सनी लियोन , नोरा फतेही समेत कई बॉलीवुड स्टार और सिंगर्स के शो के नाम पर UP में 9 करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है। राजधानी लखनऊ के अंतरराष्ट्रीय इकाना स्टेडियम में लाइव कॉन्सर्ट का झांसा देते हुए ऑनलाइन टिकट बेची गई। बुक माय शो एप पर इन टिकटों की जमकर खरीददारी हुई। इसके बाद लोगों को शो देखने को मिला ही नहीं, क्योंकि उनके साथ फ्रॉड किया जा रहा था। मामले में तीन लोगों को UP STF ने गिरफ्तार किया है।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोन, नोरा फतेही, एक्टर टाइगर श्राफ, सिंगर गुरु रंधावा जैसे फिल्मी सितारों से लाइव कंसर्ट कराने के नाम पर 9 करोड़ की ठगी हुई। फाइनेंसर और ऑनलाइन टिकट बेचकर ठगी करने वाले तीन आयोजक 9 महीने बाद STF की गिरफ्त में आए हैं। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में लाइव कंसर्ट का शो कराने का झांसा देकर ये ठगी की गई।

यही पोस्टर रिलीज किए गए थे

गिरफ्तार आयोजकों ने श्री सुविधा फाउंडेशन द्वारा मई-2022 में शो कराने के नाम पर बुक माई शो पर टिकट तक बेचे। शो के एक-दो दिन पहले ही आयोजक फोन ऑफ करके फरार हो गए। इनके खिलाफ लखनऊ के गोमती नगर विस्तार थाने में 3 मुकदमे दर्ज हुए। लखनऊ में ठगी के इस तरीके को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई।

इंटर पास है मास्टरमाइंड

यूपी STF ने जयंती डेरा वालिया, विराज त्रिवेदी, समीर शर्मा को अरेस्ट किया है। रविवार को इन्हें ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लाकर पूछताछ की जा रही है। STF की पूछताछ में मास्टरमाइंड विराज ने बताया कि 12वीं पास करने के बाद उसने कोरियर कंपनी में डिलीवरी ब्वॉय के रूप में 7 साल तक काम किया। 1999 से पुष्पक कोरियर की एजेंसी लेकर अपना खुद का बिजनेस गुजरात में 2014 तक चलाया। इसके बाद कोरियर का ही एक और ऑफिस मलाड मुंबई में खोला। 2020 में लॉकडाउन के बाद सारा काम बंद हो गया।

विराज ने STF को बताया कि 2021 में समीर शर्मा से मिला। लखनऊ में एक हॉस्पिटल खोलने का प्लान बनाया। यहां अस्पताल खोजने के दौरान इकाना स्टेडियम में एक चैरिटी शो कराने के लिए स्टेडियम के मैनेजर से मुलाकात हुई। स्टेडियम में शो के लिए 1 करोड़ की बुकिंग की।

22 नवंबर 2021 को शो की तारीख

बुकिंग फाइनल होने के बाद स्टेडियम के मैनेजर गौरव ने ही उसकी और समीर की मुलाकात अमित सिंह से कराई। अमित, चैरिटी शो के लिए स्टार्स की बुकिंग कराते थे। स्टार तय होने के बाद शो की तारीख मई-2022 में रखी गई। साथ ही फाइनेंस के लिए इनवेस्टर्स को एक करोड़ का डेढ़ करोड़ वापस करने का लालच दिया गया। फिर सुविधा फाउंडेशन में करीब 5 करोड़ रुपए इनवेस्ट कराए।

STF की पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने फाइनेंसर से करीब पांच करोड़ रुपए इकट्ठा किए। झांसा दिया था कि एक करोड़ पर डेढ़ करोड़ शो के बाद वापस कर देंगे। बार-बार तारीख बदलने से निवेशकों ने शो कैंसिल होने के डर से रुपए लगाने से इनकार कर दिया। इस पर आरोपियों ने झांसा दिया कि जितने लोग शो फाइनेंस करेंगे, उनको लग्जरी गाडियां 30% छूट पर दिलाई जाएगी। इस स्कीम में लखनऊ के कई पैसे वाले फंस गए। कुछ ही दिनों में 35 चार पहिया और करीब सौ बाइक की बुकिंग की गई। कुछ दिन में चार करोड़ रुपए जमा करा दिए।​​​​​​​

दूसरी तरफ बुक माई शो और अन्य प्लेटफॉर्म के जरिए सिर्फ दो हजार टिकट बिके। इस स्थिति में शो होना नामुमकिन था, तब वह अपने मोबाइल स्विच ऑफ कर फरार हो गए। फाइनेंसर को ठगी का एहसास हुआ तो पुलिस और आयकर विभाग से बचने के लिए FIR दर्ज नहीं कराई।

ठगों ने पूछताछ में बताया कि इकाना स्टेडियम में मैच होने के कारण मई-2022 की तारीख को आगे बढ़ाकर 6 अक्टूबर 2022 रखी गई। इस बार भी इकाना स्टेडियम में मैच होने के कारण तारीख आगे बढ़ाने का झांसा देते रहे। इस पर इंवेस्टर भड़क गए। लेकिन, स्टार्स को दिया पैसा डूबने की बात कह कर भारत में कहीं भी शो करवाने की बात कही।

इसके बाद ठगों ने गुवाहाटी में शो करवाने का फैसला किया। जिस दिन शो होना था, उसके एक दिन पहले बारिश होने लगी। इस कारण गुवाहाटी का भी शो नहीं हो पाया। इसके बाद 20 नवंबर 2022 को फिर इकाना स्टेडियम में शो की तारीख तय की गई। इसके लिए प्रिंट मीडिया, टीवी न्यूज चैनल के साथ शहर में बैनर पोस्टर के जरिए प्रचार किया गया।

600 रुपये तक बेची गई टिकटें

शो के लिए टिकट की कीमत 499 रुपए से लेकर 6000 रुपए तक रखी गई। टिकट ऑनलाइन बेचे गए थे। सिर्फ दो हजार टिकट ही बिके तो आयोजकों को लगा कि अगर इतने ही टिकट बिकेंगे तो शो कराने का खर्चा भी नहीं निकल पाएगा लेकिन कोई शो हुआ ही नहीं, इसके बाद यूपी एसटीएफ तक मामला पहुंचा और फिर कार्रवाई की गई।

इन्होंने कराई थी FIR
  • FIR दर्ज कराने वाले रणदीप सिंह भाटिया इकाना स्टेडियम में हाउस कीपिंग का काम उस समय कर रहे थे।
  • उन्होंने बताया, ”लाइफ चैरिटी म्यूजिकल कन्सर्ट के आयोजक विराज त्रिवेदी ने मुझे स्टेडियम के बाहर बुलाया। उन्होंने बताया कि सुविधा फाउंडेशन की तरफ से एक इवेंट होने जा रहा है। जिसमें हाउसकीपिंग के काम के लिए 110 स्टाफ के लिए बोला गया।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button