
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र में गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष, खासकर समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव पर तीखा वार किया। अखिलेश के PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) बयान पर पलटवार करते हुए योगी ने कहा कि “कुछ लोग कुएं के मेंढक की तरह होते हैं, जो अपनी सीमित सोच और राजनीतिक स्वार्थ से बाहर नहीं निकल पाते।”
PDA पर गुमराह करने का आरोप
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि PDA की बात करने वाले लोग वास्तव में जनता को गुमराह कर रहे हैं। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “ये वही लोग हैं जो पहले परिवारवाद, जातिवाद और भ्रष्टाचार के सहारे राजनीति करते रहे। अब नया चोला पहनकर फिर से जनता को धोखा देने की कोशिश कर रहे हैं।”
‘सबका साथ, सबका विकास’ पर जोर
मुख्यमंत्री ने सदन में कहा कि भाजपा सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ की नीति पर काम कर रही है। उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि PDA के नाम पर अब तक किन लोगों को वास्तविक लाभ मिला है, इसका खुलासा करें।
भाजपा योजनाओं से लाभान्वित हो रहे लोग
योगी ने दावा किया कि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग अब भाजपा सरकार की योजनाओं और नीतियों से लाभान्वित हो रहे हैं। जबकि, सपा और उनके सहयोगी दल केवल नारेबाज़ी और वादों में सीमित रहे हैं।
सरकारी उपलब्धियों का ब्योरा
योगी आदित्यनाथ ने बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और सुरक्षा के क्षेत्र में भाजपा सरकार की उपलब्धियों का विस्तृत उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति पहले से काफी बेहतर हुई है।
सत्ता पक्ष का समर्थन, विपक्ष का हंगामा
मुख्यमंत्री के भाषण के दौरान सत्ता पक्ष के विधायकों ने जोरदार मेजें थपथपाकर समर्थन जताया। वहीं, विपक्षी दलों ने बीच-बीच में हंगामा किया और नारेबाजी भी की।