नई दिल्ली – Weather Update Today : नवरात्र शुरू होने के साथ ही दिल्ली-NCR समेत उत्तर भारत के मौसम में बदलाव आना शुरू हो गया है। उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में गुलाबी ठंड की दस्तक हो चुकी है, जबकि कुछ में हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। इस बीच पश्चिमी विक्षोभ के चलते मौसम के मिजाज में तब्दीली आई है और कई जगहों पर बारिश की परिस्थितियां बनी हैं। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए बताया है कि उत्तर पश्चिम भारत के कई राज्यों में 17 अक्टूबर तक बारिश होने वाली है। वहीं दक्षिण भारत के केरल और तमिलनाडु में तेज बारिश और दो दिनों तक जारी रहेगी।
ऊंची चोटियों पर हिमपात की संभावना
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, पश्चिमी हिमालय की पहाड़ियों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके साथ ही ऊंची चोटियों पर हल्की बर्फबारी होने के भी आसार हैं।
दिल्ली-एनसीआर में बारिश होने की संभावना
उधर, मौसम की जानकारी देने वाली एजेंसी स्काईमेट वेदर के अनुसार उत्तरी मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों और दक्षिणी तेलंगाना के अलावा, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान हल्की बारिश होने के आसार हैं. पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कुछ हिस्सों में बारिश के साथ ओले गिरने का भी पूर्वानुमान है।
कर्नाटक और तमिलनाडु में भी दिखेगा बारिश का असर
वहीं, मौसम विभाग के अनुसार, कर्नाटक के दक्षिणी तट और केरल में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की भी संभाना है, इसके अलावा, तटीय तमिलनाडु, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह मे भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं।
राजस्थान में कहां होगी बारिश
पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्यप्रदेश में भी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार, राजस्थान में बारिश के मद्देनजर 16 अक्टूबर को 5 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी है। श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और नागौर में बारिश होने की संभावना बन रही है।
वेस्ट यूपी में भी बारिश की संभावना
IMD के अनुसार, उत्तर प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिलेगा और आगामी 17 अक्टूबर (मंगलवार) तक उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहने और बारिश की संभावना बन रही है। इस दौरान बिजली गिरने की घटनाएं भी सामने आ सकती हैं।
MP के कई जिलों में बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, मध्य प्रदेश में भी पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव नजर आ सकता है। इसके चलते 17 अक्टूबर तक सागर और रीवा संभाग के जिलों के अतिरिक्त ग्वालियर, चंबल और उज्जैन संभाग में भी बारिश होने आसार हैं।