नई दिल्ली – Weather Update Today : दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में सुबह और शाम को ठीकठाक ठंडक का अहसास होने लगा है। दिल्ली की बात करें तो 15 नवंबर को सीजन का सबसे कम तापमान (10.9 डिग्री सेल्सियस) दर्ज किया गया। मौसम के जानकारों की मानें तो हवा के चलने से ठंडक बढ़ रही है।
अब सवाल यह उठ रहा है कि दिल्ली समेत उत्तर भारत में आखिर कब ठंड बढ़ेगी? इस पर मौसम विभाग की ओर से ताजा अलर्ट आया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश का असर जल्द ही मैदानी इलाकों में भी नजर आएगा।
नवंबर के अंतिम सप्ताह में बढ़ेगी ठंड
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में ठंड में इजाफा होने में एक सप्ताह का समय लगेगा। ऐसे में अगले सप्ताह यानी नवंबर के अंतिम सप्ताह में दिल्ली-एनसीआर में ठंड बढ़ने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, वीकेंड पर 18 नवंबर को कमजोर पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत की पहाड़ियों पर पहुंचने के लिए तैयार है।
पहाड़ों पर बर्फबारी का दिखेगा मैदान पर असर
IMD के अनुसार, यह सिस्टम पहाड़ियों और मैदानी इलाकों के मध्य और ऊंचे इलाकों तक ही सीमित रहेगा। बावजूद इसके पहाड़ों पर बर्फबारी और बारिश के असर से मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ेगी। इसके प्रभाव से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में ठंड बढ़ेगी।
कई राज्यों में बारिश के आसार
मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल के कई जिलों में 16 नवंबर (बृहस्पतिवार) को भारी बारिश होगी। वहीं, इसके अगले दिन यानी 17 नवंबर (शुक्रवार) को पश्चिम बंगाल के कई जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
तीन दिनों तक मछुवारों के लिए अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 16 से 18 नवंबर तक पश्चिम बंगाल के तटों और उसके आसपास समुद्र में मछुवारों के साथ अन्य लोगों को भी नहीं जाने की भी सलाह दी गई है।
ओडिशा में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, ओडिशा के अधिकांश तटीय क्षेत्रों में बृहस्पतिवार को काले और घने बादल छाए रहेंगे और पुरी, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, भद्रक और बालासोर जिलों बारिश की संभावना है। तेज बारिश होने के भी संभावना है, ऐसे में मौसम विज्ञानियों ने मछुआरों से अनुरोध किया है कि वे 18 नवंबर (शनिवार) तक समुद्र तट पर नहीं जाने की सलाह दी है।