Weather Update Today : कहीं बारिश तो कहीं लू का अलर्ट जारी, जाने दिल्ली-यूपी में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

नई दिल्ली – Weather Update Today : भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, 07 अप्रैल तक पूर्वोत्तर भारत में भारी बारिश होने के आसार है। वहीं, 03 से 05 अप्रैल के दौरान मध्य और प्रायद्वीपीय भारत के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहने की संभावना है। आइए, जानते हैं कि दिल्ली-एनसीआर समेत अन्य राज्यों में आज मौसम कैसा रहेगा।
दिल्ली में आज के मौसम का मिजाज
IMD के मुताबिक, दिल्ली में आज दिन में तेज सतही हवाएं चलेंगी। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री, जबकि अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। विभाग के मुताबिक, कल हल्की बारिश या बूंदाबांदी हो सकती है।
यूपी में आज के मौसम का हाल
यूपी में 4 अप्रैल से मौसम में फिर बदलाव देखने को मिलेगा। इस बीच पूर्वी यूपी में तो मौसम शुष्क रही रहने की संभावना हैं लेकिन पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना बनी हुई है। 5-6 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर गरज के साथ बारिश की बौछारों की संभावना जताई गई है। एक या दो स्थानों पर मेघ गर्जन के साथ आकाशीय चमक की चेतावनी भी दी गई है। 6 अप्रैल से एक बार फिर मौसम शुष्क रहने का अनुमान है।