देश

Weather Alert: यूपी-बिहार समेत दिल्ली में अलर्ट जारी, जानिए अपने राज्यों का हाल

नई दिल्ली – Weather Alert: एनसीआर समेत देशभर में मानसून अपनी विदाई की ओर बढ़ रहा है हालांकि, इसमें करीब एक महीना बाकी है। अमूमन अक्टूबर के प्रथम सप्ताह में मानसून देश से विदा हो जाता है, इस बीच दिल्ली-एनसीआर में गर्मी का दौर फिर शुरू हो गया है, उधर कुछ राज्यों में मानसूनी बारिश होने की संभावना है।

यूपी-बिहार में जारी रहेगा बारिश का दौर
वहीं, यूपी-बिहार में भी अभी बारिश से छुटकारा नहीं मिलने वाली है। आईएमडी ने बताया कि यूपी के कई जिलों में अभी बारिश का दौर जारी रहेगा। साथ ही बिहार में भी 19 सितंबर तक बारिश होने के आसार हैं। इसे लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी भी जारी की है।

कोलकाता में भी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में अगले चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आईएमडी ने बताया कि कोलकाता और इसके आस-पास के इलाकों में 17 सितंबर तक बारिश होगी।

मुंबई में कैसा रहेगा मौसम?
वहीं, मुंबई में अभी बारिश से निजात नहीं मिलने वाली है। मुंबई में 14 सितंबर से 19 सितंबर तक लगातार बारिश की चेतावनी जारी की गई है। आईएमडी ने कहा कि 18 और 19 सितंबर को अधिक बारिश हो सकती है।

हिमाचल में 18 सितंबर तक बारिश के आसार

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के अनुसार, हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो रहा है। इसके चलते आगामी 18 सितंबर तक हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है।

वहीं, तेज बारिश के आसार नहीं हैं, लेकिन लोगों को मौसम विभाग की ओर से सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विभाग के अनुसार, 14 (बृहस्पतिवार), 15 (शुक्रवार) और 16 सितंबर (शनिवार) को बारिश के मद्देनजर येलो अलर्ट जारी किया गया है, हालांकि बारिश का दौरान 18 सितंबर तक जारी रहेगा।

राजस्थान में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी 12-24 घंटों के दौरान राजस्थान के कई हिस्सों में बारिश होने के आसार हैं. कोटा और उदय संभाग में ठीकठाक बारिश होने का अनुमान है। इस बाबत जयपुर मौसम के प्रभारी राधेश्याम शर्मा के अनुसार, वर्तामान में उत्तर-पश्चिमी बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र लगातार बना हुआ है।

इसकी वजह से आगामी 12 से 24 घंटों के दौरान बारिश हो सकती है। इसके चलते अजमेर संभाग के कुछ हिस्सों के अलावा, कोटा, उदयपुर, जयपुर और भरतपुर में भी आगामी दो से तीन दिन के दौरान बारिश होने के आसार हैं।

ओडिशा में भारी बारिश के संकेत
मौसम विभाग के अनुसार, विदाई की ओर बढ़ रहे मानसून की गतिविधियां अक्टूबर के प्रथम सप्ताह तक जारी रहेंगी। ऐसे में आगामी कुछ दिनों के दौरान ओडिशा के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश होने का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र फिर सक्रिय होगा, जिसके बाद भारी बारिश होने की संभावना बन रही है। इसके अलावा, पड़ोसी राज्य आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी तेज बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है।

दिल्ली में 8 डिग्री तक बढ़ गया पारा
दिल्ली – एनसीआर में बारिश थमते ही एक बार फिर उमस और गर्मी का दौर शुरू हो गया है। बृहस्पतिवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 35 डिग्री, जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, गर्मी का यह दौर जारी रहेगा।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button