नई दिल्ली – Virat Kohli Birthday : विश्व क्रिकेट के महान बल्लेबाजों में से एक विराट कोहली आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 में आज भारत का मुकाबला दक्षिण अफ्रीकी टीम से होने वाला है. फैंस को उम्मीद है कि विराट अपने जन्मदिन पर कुछ बड़ा करने वाले हैं। इसका मतलब यह है कि आज विराट महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं।
क्या विराट बनाएंगे अपना 49वां वनडे शतक
दरअसल, भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज कोलकाता में मैच खेला जाना है। कोहली के जन्मदिन पर फैंस उनसे शतक की उम्मीद कर रहे हैं। आपको बता दें कि अगर कोहली आज शतक लगाने में सफल रहे तो वह वनडे में सचिन तेंदुलकर के 49 वनडे शतकों की बराबरी कर लेंगे। पिछले मैच में कोहली शतक के करीब पहुंचे थे लेकिन 88 रन पर आउट हो गए। श्रीलंका के खिलाफ मैच में कोहली शतक बनाने से 12 रन से चूक गए। लेकिन आज उनके जन्मदिन पर फैंस उनसे रिटर्न गिफ्ट के तौर पर शतक की उम्मीद कर रहे हैं।
आपको बता दें कि जब भारतीय टीम ने 2011 वर्ल्ड कप जीता था तो उस वक्त कोहली भी टीम का हिस्सा थे। ऐसे में अगर भारतीय टीम इस बार विश्व कप का खिताब जीतने में सफल रही तो विराट एकमात्र भारतीय क्रिकेटर होंगे जिन्हें दो बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल होगा।
कोहली के नाम 78 अंतरराष्ट्रीय शतक
विराट ने अब तक 78 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाए हैं। आज अगर कोहली एक और शतक लगाने में सफल हो जाते हैं तो उनके नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 79 शतक हो जाएंगे। वनडे में कोहली के नाम 48 शतक हैं, जबकि टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम कुल 29 शतक हैं। इसके अलावा कोहली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने में सफल रहे हैं।
वर्ल्ड कप 2023 में विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं
कोहली ने इस विश्व कप में अब तक 7 मैच खेले हैं और उनके नाम कुल 442 रन हैं। कोहली अब तक 4 अर्धशतक लगा चुके हैं। जिस तरह से कोहली बल्लेबाजी कर रहे हैं उससे उम्मीद जगी है कि आज भी यानी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में कोहली अपने बल्ले से बड़ी पारियां निकालेंगे।
वर्ल्ड कप में कोहली का रिकॉर्ड
विश्व कप के 33 मैचों में कोहली ने 54.51 की औसत से 1,472 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और 10 अर्द्धशतक शामिल हैं। वह टूर्नामेंट के इतिहास में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं, जबकि विश्व कप में सचिन ने 45 मैचों में कुल 2,278 रन बनाए हैं।