देशयूपी

UP : नवरात्र में होगा देश की पहली दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल का शुभारंभ, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Delhi-Meerut Rapid Rail Inauguration: दिल्ली से मेरठ तक बन रही देश की पहली रीजनल रैपिड रेल (रैपिड एक्स) के फर्स्ट फेज का शुभारंभ इसी महीने होगा। गाजियाबाद में साहिबाबाद से दुहाई डिपो तक 17 किलोमीटर लंबे इस सेक्शन का उदघाटन पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे। माना जा रहा है कि 16 से 18 अक्टूबर के बीच कोई भी तारीख तय की जा सकती है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रधानमंत्री के आने से पहले सभी तैयारियां को परखना चाहते हैं। इसीलिए सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 12 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गाजियाबाद पहुंच सकते हैं और तैयारी का जायजा ले सकते हैं। उससे पहले सोमवार को गाजियाबाद के डीएम और पुलिस कमिश्नर ने तैयारी का जायजा लिया और समीक्षा की।

गाजियाबाद में कार्यक्रम को लेकर तैयारी तेज

पुलिस कमिश्नर अजय कुमार मिश्र, डीएम राकेश कुमार सिंह ने एनसीआरटीसी अफसरों के साथ सोमवार को रैपिड एक्स के तैयार हो चुके स्टेशनों का दौरा किया। कहा जा रहा है कि उदघाटन के बाद एक जनसभा होगी। इसके लिए वसुंधरा सेक्टर-8 स्थित मैदान में मंच बनाने की तैयारी है। सोमवार को यहां दिनभर साफ सफाई का काम चलता रहा। सूत्रों ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने गाजियाबाद प्रशासन को प्रधानमंत्री का मौखिक कार्यक्रम बता दिया है। इसके बाद ही ये तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू हुई हैं।

पहले फेस का काम हुआ पूरा

हालांकि पीएमओ से लिखित प्रोग्राम आने का इंतजार है। 82 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मेरठ कॉरिडोर का पहला सेक्शन गाजियाबाद में साहिबाबाद स्टेशन से दुहाई डिपो तक है। पहले सेक्शन की लंबाई 17 किलोमीटर है। इसके बीच में कुल 5 स्टेशन हैं, जो पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। यहां रैपिड रेल को 160 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ाकर उसकी हर लेवल की टेस्टिंग की जा चुकी है। जिसके बाद अब पीएम मोदी नवरात्र में इस सेक्शन का उद्घाटन करेंगे।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button