लखनऊ : Rape Attempt With Lady Officer : बस्ती में महिला अफसर से रेप और फिर हत्या की कोशिश करने का आरोपी मजिस्ट्रेट घनश्याम शुक्ला खुद पर कार्रवाई होने से बचने के लिए देश छोड़ने की फिराक में था। जिसे आखिरकार बस्ती जिला प्रशासन ने आरोपी मजिस्ट्रेट घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार कर लिया है। पिछले 10 दिन से फरार नायब तहसीलदार को बस्ती पुलिस की 6 टीम तलाश रही थी।
फिलहाल सीएम योगी ने पूरे प्रकरण पर बेहद नाराजगी जाहिर की थी। जिसके बाद पुलिस के अधिकारियों ने फरार चल रहे नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को अरेस्ट कर लिया। बस्ती के कोतवाल विनय पाठक के मुताबिक 25 हजार के इनामी भगोड़े नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को रोडवेज तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया है।
मुखबिर से मिली सूचना पर हूई गिरफ्तारी
पुलिस को जानकारी मिली थी कि भगोड़ा मजिस्ट्रेट विदेश भागने की फिराक में है, जिसको लेकर मुखबिर से सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी घनश्याम शुक्ला को गिरफ्तार करने में कामयाबी पाई। सदर तहसील में तैनात महिला नायब तहसीलदार ने थाना कोतवाली में अपने साथी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला पर जबरन सरकारी आवास में घुसकर रेप करने का प्रयास और नाकाम होने पर हत्या करने की कोशिश करने की एफआईआर दर्ज करवाई थी। इसके बाद से ही बस्ती पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी इस मामले में लगातार लीपा पोती करते नजर आ रहे थे।
गिरफ्तारी के बाद कोर्ट में किया गया पेश
फिलहाल इस पूरे मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक दीपेंद्र नाथ चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि वांछित अभियुक्त घनश्याम शुक्ला को आज रोडवेज तिराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है। जिसे गिरफ्तारी के बाद न्यायालय में प्रस्तुत किया जा रहा है। इसके बाद विवेचनात्मक कार्रवाई पूरी होने के बाद आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित कर दिया जाएगा।
प्रशासनिक अधिकारियों ने की घनश्याम शुक्ला को बचाने की कोशिश
बता दें कि महिला नायब तहसीलदार से उनके सरकारी आवास में घुसकर रेप और हत्या की कोशिश के मामले में डीएम के नेतृत्व में बनी विशाखा कमेटी की रिपोर्ट को एसपी ने सिरे से खारिज कर दिया था। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी नायब तहसीलदार घनश्याम शुक्ला को क्लीन चिट देने की कोशिश की गई थी और पीड़ित महिला नायब तहसीलदार को बदचलन तक घोषित कर दिया गया था।
इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद पीड़ित लेडी अफसर ने मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव गृह तक अपनी बात पहुंचा कर न्याय की गुहार लगाई थी। जिसके बाद शासन ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए बस्ती जिला प्रशासन को कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया था। पिछले 10 दिन से आरोपी मजिस्ट्रेट घनश्याम शुक्ला पर 25 हजार का इनाम तक घोषित किया गया था, साथ ही पुलिस की 6 टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए बस्ती से दिल्ली तक खाक छान रही थी।