प्रयागराज – UP Board Result 2024 Updates : हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की वर्ष 2024 की परीक्षा 12 दिन में संपन्न कराने के बाद इतने ही दिन में मूल्यांकन कराकर रिकॉर्ड बना चुका यूपी बोर्ड अब परीक्षा फल देने में भी नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में है। वर्ष 2023 की परीक्षा का परिणाम 25 अप्रैल को घोषित किया गया था।
एग्जाम में सम्मिलित हुए थे इतने छात्र
इस तरह कुल 51,99,300 छात्र-छात्राएं परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। 22 फरवरी से शुरू हुई परीक्षा 12 कार्य दिवस में नौ मार्च को संपन्न हुई थी, जो कि पिछले वर्ष से कम दिन में संपन्न कराई गई। इसके बाद 16 अप्रैल से शुरू कराया गया मूल्यांकन कार्य भी 12 कार्यदिवस में तय तिथि 31 मार्च से एक दिन पहले यानी 30 मार्च को ही संपन्न हो गया था, जो कि अब तक सबसे कम दिन में पूरा कराया गया।
रिजल्ट को लेकर तैयारियां शुरू
इसके बाद से बोर्ड सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने परिणाम को लेकर तैयारियां शुरू कर दीं। इस तरह परीक्षा और मूल्यांकन में रिकॉर्ड बनाने के बाद माना जा रहा है कि वर्ष 2024 की परीक्षा का परिणाम देने में यूपी बोर्ड अब तक के अपने सभी रिकॉर्डों से आगे निकल सकता है।
ऐसे करे चेक
बता दे कि रिजल्ट चेक करना बेहद ही आसान है। इसके लिए आपके पास स्मार्टफोन, लैपटॉप या डेस्कटॉप होना जरूरी है। रिजल्ट जारी होने के बाद आपको ऑफिशियल वेबसाइट https://upmsp.edu.in/ या results.upmsp.edu.in या upresults.nic.in पर विजिट करना होगा। रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर, रोल कोड और जन्म तिथि आपके पास होना चाहिए।
कम मार्क्स आए हैं तो स्क्रूटनी का है ऑप्शन
आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश बोर्ड एग्जाम में पास होने के लिए छात्र को 33 परसेंट मार्क्स लाना जरूरी है। अगर दो से अधिक सब्जेक्ट में 33 फीसदी से कम मार्क्स आते हैं तो छात्र को पास नहीं किया जाएगा। हालांकि उसे पास होने के लिए कम्पार्टमेंट एग्जाम देने का मौका मिलेगा। इसके अलावा अगर किसी स्टूडेंट को लगता है कि उन्हें कम नंबर मिले हैं, उन्हें अधिक नंबर आ सकते हैं तो वो कॉपी को रिचेक करवा सकता है।