टेक्नोलॉजीदेशनई दिल्ली

SpaceX Airtel Partnership : SpaceX ने Airtel से मिलाया हाथ, SpaceX के साथ मिलकर भारत में जल्द लॉन्च होगा सैटेलाइट इंटरनेट

Starlink Satellite Internet India : भारत की टेलीकॉम कंपनी Airtel ने एलन मस्क की कंपनी SpaceX के साथ मिलकर भारत में स्टारलिंक सैटेलाइट इंटरनेट सर्विस शुरू करने की घोषणा की है। 11 मार्च को जारी एक संयुक्त बयान में दोनों कंपनियों ने बताया कि यह समझौता भारत में स्टारलिंक की पहली पार्टनरशिप है। हालांकि यह तभी लागू होगी जब स्पेसएक्स को भारत सरकार से स्टारलिंक सर्विस बेचने की परमिशन मिलेगी।

मील का पत्थर है ये कदम

Airtel के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल विट्टल ने कहा कि एयरटेल के करोड़ों ग्राहकों तक स्टारलिंक की सेवाओं की पहुंच बनाने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक मील का पत्थर है। यह कदम सैटेलाइट कनेक्टिविटी के  प्रति कंपनी की प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।

उन्होंने कहा कि इस कदम से उन क्षेत्रों में भी हाई स्पीड ब्रॉडबैंड सर्विस लाने की क्षमता बढ़ेगी जिन दूर दराज इलाकों में अभी इसे ला पाना संभव नहीं है। सैटेलाइट कनेक्टिविटी के जरिए हर एक व्यक्ति, व्यवसाय और समुदाय तक हाई स्पीड इंटरनेट की कनेक्टिविटी संभव हो पाएगी।

कंपनी के पास है सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए पूरी क्षमता

आपको बता दें कि इससे पहले 21 फरवरी को कंपनी के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया था कि एयरटेल के पास सैटेलाइट कनेक्टिविटी को आगे बढ़ाने के लिए पूरी क्षमता है। सरकारी तरफ से मंजूरी मिलने के बाद जल्द ही इसकी सेवाएं शुरू हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक पिछले काफी समय से भारत में एंट्री करने की कोशिश कर रही है। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि जल्द ही भारत में स्टारलिंक की सर्विस देखने को मिल सकती है।

एयरटेल के वाइस चेयरमैन के क्या कहा की

भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक और वाइस चेयरमैन गोपाल विट्टल ने कहा कि भारत में एयरटेल के ग्राहकों को स्टारलिंक सर्विस प्रदान करने के लिए स्पेसएक्स के साथ काम करना एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है और यह अगली पीढ़ी की सैटेलाइट कनेक्टिविटी के लिए कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

विट्टल ने कहा, “यह सहयोग भारत के सबसे दूरदराज के इलाकों में भी विश्वस्तरीय तेज गति वाला ब्रॉडबैंड लाने की हमारी क्षमता को बढ़ाता है। इससे यह सुनिश्चित होता है कि हर व्यक्ति, व्यवसाय और समुदाय के पास विश्वसनीय इंटरनेट हो। स्टारलिंक, एयरटेल के उत्पादों के समूह को पूरक और उन्नत करेगी, ताकि हमारे भारतीय ग्राहकों के लिए विश्वसनीय और सस्ता ब्रॉडबैंड सुनिश्चित हो सके।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button