देशविदेश

Popular Global Leaders : पीएम मोदी ने दुनिया में फिर बजा दिया भारत का डंका, पीएम बने मोस्ट पॉपुलर ग्लोबल लीडर

नई दिल्ली – Modi Most Popular Global Leader : पीएम नरेंद्र मोदी के लीडरशिप को लेकर दुनिया में एक बार फिर भारत का डंका बजा है। मॉर्निंग कंसल्ट के ग्लोबल लीडर अप्रूवल सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी दुनिया के मोस्ट पॉपुलर लीडर बनकर उभरे हैं। पीएम नरेंद्र मोदी को 76 फीसदी रेटिंग मिली है जो दुनिया के किसी भी दूसरे लीडर्स से ज्यादा है। लिस्ट में दूसरे स्थान पर स्विट्जरलैंड के प्रेसिडेंट एलेन बर्सेट हैं जो पीएम नरेंद्र मोदी से 12% नीचे हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को मिला सातवाँ स्थान

खास बात यह है कि इस लिस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन सातवें स्थान पर हैं। उन्हें 40% रेटिंग मिली है जो मार्च के बाद से उनकी हाईएस्ट रेटिंग है।

मोदी की डिसएप्रूवल रेटिंग भी सबसे कम

6 से 12 सितंबर (2023) के बीच एकत्रित किए गए डाटा में पीएम नरेंद्र मोदी की डिसएप्रूवल रेटिंग भी दुनिया में सबसे कम (सिर्फ 18%) है। वहीं लिस्ट के टॉप 10 लीडर्स में कनाडा के जस्टिन टुडू की डिसएप्रूवल रेटिंग सबसे अधिक 58% है। डिसएप्रूवल रेटिंग उस आंकड़े को कहते हैं जिनमें सर्वे में शामिल किए जाने वाले लोग नेताओं को इनकार या नापसंद करते हैं।

मॉर्निंग कंसल्ट एक पॉलिटिकल इंटेलिजेंस रिसर्च फर्म है। दुनियाभर के 22 नेताओं पर सर्वे किया गया। इसमें साउथ कोरिया के प्रेसिडेंट यू सोक-यूल और चेक गणराज्य के प्रेसिडेंट पेट्र पावेल की अप्रूवल रेटिंग सबसे कम, केवल 20 % है।

पिछले कुछ सालों से PM लगातार लिस्ट में टॉप पर

हाल में हुए इस तरह के सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी पिछले कुछ सालों से लगातार इस लिस्ट में टॉप पर बने हुए हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में दुनिया के कई देशों का दौरा किया है जहां ग्लोबल लीडर्स के बीच उन्हें काफी सम्मान मिला है।

अभी संपन्न हुए G-20 शिखर सम्मेलन के बाद दुनियाभर में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और भारत की सराहना हुई है। इसमें शामिल होने आए वर्ल्ड लीडर्स ने रूस-यूक्रेन वार समेत अन्य ग्लोबल समस्याओं पर साझा सहमति और बयान भी जारी किया। इसकी वजह से पीएम
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की चर्चा पूरे विश्व में हुई है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button