महाराष्ट्र

PM Narendra Modi : पीएम मोदी का पुणे दौरा आज, अंडरग्राउंड मेट्रो के साथ ही करोड़ो की देंगे सौगात

नई दिल्ली – PM Narendra Modi : पीएम नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र के पुणे ले दौरे पर है। जहां पहुंचकर वह 22 हजार 900 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसके साथ ही वह पुणे के लोगों को मेट्रो की सौगात भी देंगे। पीएम नरेंद्र मोदी डिस्ट्रिक्ट कोर्ट से स्वारगेट को जोड़ने वाली अंडरग्राउंड मेट्रो का उद्घाटन भी करेंगे। यह विकास शहर के शहरी ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए एक बेहद जरूरी कदम साबित होगा और इससे मेट्रो नेटवर्क को और बढ़ावा मिलेगा।

इन क्षेत्रो को किया गया अधिग्रहित

आपको बता दे की पार्किंग के लिए पाटिल प्लाजा, न्यू इंग्लिश स्कूल तिलक रोड, म्हात्रे ब्रिज के पास डीपी रोड, न्यू इंग्लिश स्कूल, रमनबाग, हरजीवन अस्पताल, सावरकर चौक PMPML गार्डन,पूरम चौक, निलयम टॉकीज, विमलाताई गरवारे स्कूल,आबासाहेब गरवारे कॉलेज, कटारिया स्कूल, मिनर्वा पार्किंग। मण्डी, हमालवाड़ा इन सभी जगहों को भी अधिग्रहित किया गया है।

पीएम मोदी का छठा दौरा

गौरतलब है की इससे पहले भी पीएम नरेंद्र मोदी पुणे को कई सौगात दे चुके हैं। वही आपको बता दे की नई मेट्रो लाइन की शुरुआत गुरुवार 26 सितंबर से शुरू हो जाएगी। वही भविष्य में इस मेट्रो लाइन को और बढ़ाने का प्लान भी तैयार किया है, जिसमें दो और लाइन को जोड़ जाएगा। इसमें से एक PCMC से निगडी तक और दूसरा स्वारगेट से कटराज तक शामिल है। इसका लक्ष्य पूरे पुणे में मेट्रो की पहुंच बढ़ाना है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button