नई दिल्ली – Dominos Pizza Reduced Prize: फूड इंडस्ट्री में कंपनियां अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए नई-नई योजना बनाती है। इसी कड़ी में अब दुनिया की बड़ी पिज्जा कंपनी डोमिनोज (Domino’s) ने अपने पिज्जा के रेट कम कर दिए हैं। लेकिन ये कटौती सिर्फ बड़े पिज्जा (Large Pizza) में की गई है। एक तरफ तो कंपनी अज्ञात शहरों में अपनी पहुंच बढ़ाकर वहां मार्केट बनाने का प्रयास कर रही है। वहीं, जो सबसे बड़ी वजह सामने आ रही है वो ये कि कंपनी ने ये फैसला अन्य पिज्जा कंपनियों को देखते हुए लिया है।
कंपनी ने क्यों उठाया ये कदम?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, डोमिनोज ने यह फैसला अन्य पिज्जाकंपनियों के बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए लिया है। दरअसल टॉसिन, मोजोपिज्जा, गोपिज्जा, लियो पिज्जेरिया, ओवेनस्टोरी और ला पिनोज जैसे छोटे और नए प्रतिद्वंद्वियों के उभरने के कारण डोमिनोज की बिक्री पर असर पड़ा है। बता दें, डोमिनोज के अलावा पिज्जा हट, बर्गर किंग और केएफसी जैसी अन्य कंपनियों ने भी पिछली तीन तिमाहियों के दौरान बिक्री में गिरावट की है।
कितना सस्ता हुआ लार्ज पिज्जा?
डोमिनोज की कीमतों (Dominos Pizza Price) में कटौती के बाद अब लार्ज वेज पिज्जा 499 रुपये पर मिलेगा, जो पहले 799 रुपये में मिलता था। वहीं, नॉन वेज लार्ज पिज्जा की कीमत 919 रुपये से घटकर 549 रुपये कर दी गई है। महंगा होने के कारण कंपनी अपने लार्ज पिज्जा के ग्राहकों को खो रही थी, तो ऐसा करके ग्राहकों के बजट में लाने का प्रयास किया जा रहा है।