Operation Conviction : 40 दिनों में यूपी में 471 अपराधियों को मिली सजा : डीजीपी, जाने क्या है मामला

उत्तर प्रदेश –यूपी के कार्यवाहक डीजीपी विजय कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि बीते दिनों में पुलिस द्वारा किए गए 1 जुलाई से Operation Conviction प्रारंभ किया था। जिससे महिला संबंधी अपराध, लव जेहाद, संगठित अपराध, हत्या, लूट, डकैती, गोकशी के अपराधों पर पुलिस ने अभियान चलाया था। जिसके तहत बीते 40 दिनों में 471 लोगों को सजा दिलाई गई जा चुकी है।
यूपी के कार्यवाहक डीजीपी ने कहा कि इनमे 3 मामलों में आरोपी को फांसी, 4 माफिया को सजा हुई है। अब तक पॉक्सो और महिला संबंधी अपराध के 242 मामले में सजा सुनाई गई है। जिससे अब तक कुल 471 मामले में सजा कराई जा चुकी है। उन्होंने बताया कि चार्जशीट लगने के 1 महीने में 4 मामलों में सजा दिलाई गई।

4 माफिया जिनको सजा सुनाई गई है, उसमे नोएडा के अनिल दुजाना गैंग के मेंबर कृष्ण मूढी, बस्ती के गैंगस्टर नीरज पांडे और राजू उर्फ जरांडे, पीलीभीत के माफिया एजाज अहमद को दो मामलों में सजा सुनाई गई है। ट्रायल में पुलिस पैरवी बढ़ी है। जो प्रक्रिया लंबी चलती थी, उसको टाइम फ्रेम में सेटकर कम वक्त में सजा दिलाई जा रही है। 40 दिन में 149 में आजीवन कारावास की सजा हुई।
क्या है Opration Conviction
थानों में दर्ज केस की विवेचना व साक्ष्य संकलन के बाद आरोप पत्र कोर्ट में प्रेषित किया जाता है। आरोप पत्र प्रेषित करने के बाद पैरवी के अभाव में पीड़ितों को न्याय मिलने में काफी समय लगता है। ऐसे में पुलिस विभाग ने ऑपरेशन कन्वेंशन के तहत सभी थानों में दर्ज दो-दो केस को चिह्नित कर कोर्ट में पैरवी करना शुरू किया है। अपराधियों को सजा दिलाना व पीड़ितों को समय से न्याय दिलाने की दिशा में काम किया जा रहा है।