देश

Nitin Gadkari ने देश को दी बड़ी सौगात, 2 घंटे का सफर अब होगा सिर्फ 20 मिनट में तय

नई दिल्ली – Nitin Gadkari : केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने अब दिल्ली के लोगों को खुशखबरी भरी सौगात दी है। दिल्ली वालों को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGI) जाने में 2 घंटे की जगह अब सिर्फ 20 मिनट ही लगेंगे। नितिन गडकरी ने कहा है कि 2 से 3 महीने के भीतर नए एक्सप्रेसवे पर यातायात परिचालन शुरू हो जाएगा।

2 घंटे की जगह अब लगेंगे सिर्फ 20 मिनट

चेक गणराज्य के प्राग में भारतीय समुदाय के साथ बातचीत के दौरान राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि नए बने अर्बन एक्सटेंशन रोड (UER) 2, दिल्ली-हरयाणा बॉर्डर के कुंडली से IGI के टर्मिनल 3 तक जाने में अब मात्र 20 मिनट का समय लगेगा। जबकि अभी यह दूरी तय करने में 2 घंटे लग जाते हैं। इसके अलावा हमने एक और सुरंग वाली सड़क बनाई है। जो हवाई पट्टी के नीचे से IGI हवाई अड्डे के टी3 तक जाएगी।

परिचालन दो से तीन महीने में होगा शुरू

नितिन गडकरी ने कहा कि पानीपत से दिल्ली आते समय एक परिधीय रिंग रोड है। उसके बाद दिल्ली में UER 2 नाम से एक नई रिंग रोड बनाई गई है। जो अगले 2 से 3 महीने में लोगों के लिए चालू कर दिया जाएगा। इस सड़क के बन जाने के बाद आप 2 घंटे की बजाय सिर्फ 20 मिनट में टी3 एयरपोर्ट पहुंच जाएंगे। हमने शिव मूर्ति जंक्शन के सड़क के अंदर भी एक बड़ी सुरंग बनाई है। जो हवाई पट्टी के नीचे से टी 3 को जोड़ती है।

UER 2 देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे

यह UER 2 देश का पहला एलिवेटेड अर्बन एक्सप्रेसवे होगा। जिससे दिल्ली एवं गुरुग्राम के बीच यातायात की समस्या कम होने की उम्मीद जताई जा रही है। इस प्रोजेक्ट की कुल लागत 9,000 करोड़ बताई जा रही है। UER 2 की लंबाई 29 km है और यह 8 लेन वाला एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे है। यह गुड़गांव सेक्टर-88 (बी) एवं भरथल में यूईआर 2 के पास दिल्ली-रेवाड़ी रेलवे लाइन को भी पार करेगा। यह एक्सप्रेसवे गुरुग्राम के सेक्टर 88, 83, 84, 99, 113 से होते हुए द्वारका सेक्टर-21 के साथ ग्लोबल सिटी से जुड़ा होगा। इस एक्सप्रेसवे का उद्घाटन दिसंबर से पहले हो सकता है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button