टेक्नोलॉजीदेश

New Rules January 2024 : 1 जनवरी से बदल गए Sim Card से जुड़े ये नियम, खरीदने से पहले KYC करना होगा अनिवार्य

नई दिल्ली – कल से नया साल शुरू हो गया है और नए साल के मौके पर कई चीजें बदल रही हैं। 1 जनवरी 2024 से सिम कार्ड को लेकर नियम बदल गए हैं। पहले नया सिम कार्ड खरीदने के लिए ग्राहकों को केवाईसी करने की जरूरत नहीं होती थी। लेकिन अब नए साल से नया सिम कार्ड लेते समय आपको वर्चुअल केवाईसी करानी होगी। आइए जानते हैं कि सिम कार्ड को लेकर कौन से नियम बदले हैं।

KYC करवाना होगा अनिवार्य

सिम कार्ड से संबधित नियमों में पहले ही बदलाव कर दिया गया था। हालांकि 1 जनवरी से ये नियम लागू हो रहे हैं। एजेंसी डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने एक नोटिफिकेशन जारी करके इसके बारे में जानकारी दे दी थी। नया सिम कार्ड लेते वक्त यूजर्स को अब वर्चुअल केवाईसी को पूरा कराना होगा। पहले के समय में ये डॉक्यूमेंट्स के जरिये होता था। लेकिन अब इस प्रॉसेस को ऑनलाइन कर दिया गया है।

सिम बेचने वालों के लिए अब जरूरी होगा रजिस्ट्रेशन

नए नियमों के मुताबिक सिम कार्ड बेचने वालों के लिए सख्त नियम बनाए गए हैं। डिस्ट्रीब्यूटर्स और पॉइट ऑफ सेल (POS) को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए 12 महीने का समय दिया जाएगा। सरकार ने एक साथ बहुत सारे सिम कार्ड खरीदने वालों के लिए भी नियम बनाए हैं। पहले के समय में एक से अधिक सिम खरीदने की परमिशन थी। लेकिन अब इस पर विराम लगा दिया है। हालांकि ध्यान रखने वाली बात है कि अब भी यूजर्स एक आईडी पर 9 सिम कार्ड खरीद सकते हैं।

साइबर फ्रॉड रोकने के लिए लिया गया अहम फैसला

सरकार ने नए नियम साइबर फ्रॉड पर लगाम लगाने के लिए बनाए हैं। सरकारी एजेंसी का मानना है कि इन नियमों के बनने से फर्जी सिम कार्ड खरीदने वालों पर लगाम लगेगी और साइबर फ्रॉड से जुड़े मामलो में कमी आएगी।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button