मनोरंजन

Misson Raniganj : ‘मिशन रानीगंज’ के मेकर्स का बड़ा एलान, ऑस्कर में जाएगी अक्षय कुमार की फिल्म

नई दिल्ली – Misson Raniganj : अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज’ ने 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। सत्य घटना से प्रेरित इस फिल्म को समीक्षकों की सराहना मिली। थिएटर से फिल्म देखकर निकले दर्शक भी इसकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।

हालांकि, ICC Cricket World Cup 2023 की वजह से बॉक्स ऑफिस पर फिल्म काफी धीमें रफ्तार से कमाई कर रही है। अब हाल ही में अक्षय कुमार की ‘मिशन रानीगंज’ को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। ‘मिशन रानीगंज’ के मेकर्स अक्षय कुमार की फिल्म को दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड ऑस्कर में लेकर जा रहे हैं।

RRR की राह पर चले मिशन रानीगंज के मेकर्स

‘मिशन रानीगंज’ की कहानी लाखों लोगों को प्रेरित कर रही है। ‘रानीगंज’ कोयला खदान से 65 मजदूरों को जसवंत  सिंह गिल ने कैसे रेस्क्यू किया था, इस सच्चे हीरो की कहानी को अक्षय कुमार ने अपनी फिल्म के जरिये दर्शकों को दिखाया है। अब सामने आई जानकारी के मुताबिक ऑस्कर एकेडमी में ‘मिशन रानीगंज’ को इस फिल्म के मेकर्स सबमिट करेंगे।

उन्होंने RRR के मेकर्स की तरह ही मिशन रानीगंज को इंडिपेंडेंटली ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए सब्मिट करने का  फैसला किया है। बता दें, ऑस्कर अवॉर्ड्स के लिए देश की ऑफिशियल एंट्री मलयालम फिल्म 2018 है, जिसकी घोषणा कुछ दिन पहले ही की गयी है। इस फिल्म की कहानी केरल में आयी बाढ़ पर आधारित है। ऑस्कर्स में 2018 इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में कॉम्पीट करेगी।

2022 में एसएस राजामौली अपनी फिल्म RRR को ऑस्कर्स लेकर गये थे, जिसे बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में जीत हासिल हुई थी। फिल्म के नाटू नाटू गाने ने ऑस्कर अपने नाम किया। वहीं, ऑफिशियल एंट्री के तौर पर गुजराती फिल्म छेलो शो को भेजा गया था, जो इंटरनेशनल फीचर फिल्म कैटेगरी में ऑस्कर्स की शॉर्ट लिस्ट में शामिल हुई थी।

अगले साल होंगे ऑस्कर अवॉर्ड्स

ऑस्कर अवॉर्ड्स का हर साल फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है। अगले साल 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स 10 मार्च 2024 को लॉस एंजेलिस में होंगे। इस प्रतिष्ठित अवॉर्ड्स लिस्ट में नॉमिनेशन में किस-किस हॉलीवुड और इंडियन फिल्म ने अपनी जगह बनाई है, इसकी घोषणा 23 जनवरी को होगी।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button