यूपी

Meerut Case Details : पुलिस की लापरवाही से जांच के घेरे में इंस्पेक्टर, सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा

Meerut Case Details : मेरठ में सौरभ हत्याकांड को लेकर पुलिस की बड़ी चूक सामने आई है। हत्या के बाद दोनों महत्वपूर्ण क्राइम सीन पूरी तरह से सील नहीं किए गए, जिससे बाहरी लोगों की आवाजाही बनी रही। इस लापरवाही के चलते सबूतों से छेड़छाड़ की आशंका जताई जा रही है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुए कई खुलासे 

सौरभ की हत्या बेहद नृशंस तरीके से की गई थी। उसके शरीर के चार टुकड़े किए गए थे—सिर और दोनों हाथ धड़ से अलग कर दिए गए थे। इसके बाद शव को एक ड्रम में डालकर सीमेंट से ढंक दिया गया था, ताकि हत्या का राज खुल न सके। इस खौफनाक वारदात का पहला क्राइम सीन सौरभ और मुस्कान का घर था, जहां हत्या को अंजाम दिया गया। दूसरा स्थान हत्यारोपी साहिल का कमरा था, जहां पूरी रात कटा हुआ सिर और हाथ रखे रहे।

पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल

हत्या के तीन दिन बाद पुलिस ने सौरभ के घर का ताला खोला, जिसके बाद वहां बाहरी लोगों का प्रवेश हुआ। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिससे यह सवाल उठ रहा है कि आखिर पुलिस की मौजूदगी में ऐसा कैसे हुआ? इसी तरह, साहिल के कमरे को भी सही तरीके से सील नहीं किया गया था, और वहां भी बाहरी लोगों की आवाजाही देखी गई। इस चूक पर सवाल उठाते हुए मेरठ एसएसपी ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और ब्रह्मपुरी थाने के इंस्पेक्टर के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं।

आरोपियों ने की वकील की मांग

इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान को जेल में रखा गया है। अब दोनों ने अपने केस के लिए वकील की मांग की है। इसके लिए उन्होंने जेल प्रशासन को लिखित आवेदन दिया, जिसे कोर्ट भेजा गया है।

सौरभ की हत्या का मामला अभी पूरी तरह सुलझा नहीं है। पुलिस इस जघन्य अपराध के पीछे के मकसद और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जुटी है। वहीं, सौरभ के परिवारवालों ने निष्पक्ष जांच और न्याय की मांग की है।

साल 2016 में की थी सौरभ से शादी

सौरभ की मां रेनू ने बताया कि कैसे मुस्कान ने सौरभ को परिवार से दूर कर दिया था। उन्होंने बताया कि साल 2016 में नोटबंदी के दौरान दोनों की शादी हुई थी। इस शादी से उन्हें एक बेटी भी हुई। मुस्कान शादी के बाद परिवार के साथ एक-डेढ़ साल रही। वह छोटी-छोटी बातों को लेकर लड़ती थी। रेनू ने बताया कि मुस्कान कभी घर पर खाना नहीं बनाती थी। उन्होंने बताया कि मुस्कान 2018-19 में घर छोड़ दिया। उसने जाते समय कहा था, “मैं तुम्हारे लड़के का मुंह नहीं देखने दूंगी।” रेनू ने बताया कि सौरभ घर पर आता-जाता रहता था।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button