राजनीतिनई दिल्ली

Mahua Moitra : हीरानंदानी के हलफनामे पर महुआ मोइत्रा का आरोप – ‘PMO ने बंदूक की नोक पर करवाया साइन’,जानिए क्या है पूरा मामला?

नई दिल्ली – Mahua Moitra : बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी ने TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर गंभीर आरोप लगाकर खलबली मचा दी है। इसके बाद टीएमसी संसद की ओर से भी पलटवार किया गया है। महुआ मोइत्रा ने पीएमओ पर बिजनेसमैन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने दर्शन हीरानंदानी के हलफनामे की विश्वसनीयता पर भी सवाल उठाया है।

सफल व्यापारी की पहुंच PMO तक 

दो पन्नों की एक प्रेस विज्ञप्ति में महुआ मोइत्रा ने कहा कि ऐसे धनी सफल व्यवसायी (हीरानंदानी) जिनकी हर मंत्री और पीएमओ तक सीधी पहुंच है, उन्हें पहली बार के सांसद द्वारा उपहार देने और उनकी मांगों को पूरा करने के लिए क्यों मजबूर किया जाएगा? यह पूरी तरह से तर्कहीन है। यह पत्र पीएमओ द्वारा तैयार किया गया था, न कि दर्शन हीरानंदानी द्वारा। मोइत्रा ने उन दावों को भी खारिज कर दिया है जिसमें कहा गया है कि उन्होंने बिजनेसमैन से नकद और उपहार लिए थे।

https://twitter.com/MahuaMoitra/status/1715080166870004009?s=19

महुआ मोइत्रा ने यह भी आरोप लगाया है कि पीएमओ ने दर्शन हीरानंदानी और उनके पिता के सिर पर बंदूक तान दी और उन्हें भेजे गए पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए 20 मिनट का समय दिया था। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें उनके सभी कारोबार पूरी तरह से बंद करने की धमकी दी गई।

महुआ मोइत्रा ने आगे कहा कि बीजेपी सरकार अडानी के मुद्दे पर मेरा मुंह बंद करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि हीरानंदानी को अभी तक किसी भी जांच एजेंसी ने तलब नहीं किया है  तो फिर उन्होंने यह हलफनामा किसे दिया है।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button