नई दिल्ली – Vijay Thalapathy Leo Trailer Out Now: लंबे समय से फैंस साउथ सिनेमा के दिग्गज कलाकार विजय थलापति की अपकमिंग फिल्म ‘लियो’ का इंतजार कर रहे हैं। विजय की इस मूवी को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है।
इस बीच डायरेक्टर लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी विजय थलापति की ‘लियो’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है। इस ट्रेलर को देखने के बाद यकीनन ‘लियो’ के लिए काफी उत्सुकता भी काफी बढ़ जाएगी।
सामने आया ‘लियो’ का शानदार ट्रेलर
बीते दिनों से सोशल मीडिया पर लियो के ट्रेलर को लेकर फैंस की काफी डिमांड हो रही थी। ऐसे में अब लियो के मेकर्स ने प्रशंसकों की इस फरमाइश को पूरा करते हुए गुरुवार शाम को विजय थलापित स्टारर ‘लियो’ का लेटेस्ट ट्रेलर रिलीज कर दिया है। मेकर्स की ओर से अभी तमिल, तेलूगु और कन्नड़ भाषा में लियो के ट्रेलर को रिलीज किया गया।
फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि ये एक पुलिस वाले की कहानी है, जिसे एक सीरियल किलर की तलाश है और वह उसके खात्मे के लिए किसी भी अंजाम तक पहुंच जाता है। ‘लियो’ के ट्रेलर में विजय थलापति की कमाल की एक्टिंग देखने को मिल रही है।
जबकि दूसरी ओर निगेटिव किरदार में बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त भी हर किसी का दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं। विजय और संजय के अलावा साउथ की सुपरस्टार तृष्णा कृष्णन भी इस मूवी में अहम किरदार में नजर आ रही हैं। कुल मिलाकार कहा जाए तो निर्देशन लोकेश कनगराज की ‘लियो’ का ये ट्रेलर धमाकेदार एक्शन से भरपूर है।
कब रिलीज होगी ‘लियो’
विजय थलापति स्टारर ‘लियो’ के इस शानदार ट्रेलर को देखने के बाद अब फैंस इसकी रिलीज के लिए बेताब नजर आ रहे हैं। गौर करें लियो की रिलीज डेट की तरफ तो आने वाले 19 अक्टूबर यानी दशहरा के मौके पर विजय की ये मूवी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।
मालूम हो कि बीते साल आई विजय थलापति की ‘बीस्ट’ कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई सकी थी, ऐसे में अभिनेता को अब लियो से काफी ज्यादा उम्मीदें हैं।