मुश्किल में पड़ गई किंग खान की ‘Jawan’, Sunny Deol ने चली ऐसी चाल, ‘Gadar 2’ की टिकट पर मच गया बवाल

Gadar 2 Ticket Offer: शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई कर रही है। फिल्म ने 650 करोड़े का आंकड़ा पार कर लिया है। इस बीच गदर 2′ का दबदबा कम हो गया है और इसकी कमाई लाखों में सिमटने लगी है। ऐसे में सनी देओल और ‘गदर 2’ के मेकर्स ने फिल्म से जुड़ा ऐसा प्लान बनाया है कि वो किंग खान की ‘जवान’ को किसी तरह से मात दे पाएं।
बस इतने में मिलेगा गदर 2 का टिकट

जैसे कि वीकेंड आ गया है और गदर 2 के मेकर्स ने फिल्म की टिकट पर बड़ा ऑफर निकाला और टिकटों के दाम घटाकर बेहद सस्ते कर दिए हैं। ‘गदर 2’ के टिकट के दाम 150 रुपये कर दिए गए हैं। इस बात की जानकारी खुद मेकर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर दी है। जी स्टूडियो ने पोस्ट किया- ‘ऐसा मौका फिर नहीं आएगा तो देर मत कीजिए. अपने टिकट देश भर में सिर्फ 150 रुपये में बुक करें। 15 सितंबर से इसका फायदा उठाएं और टिकट बुक करें।’
गदर 2 का गदर जारी
सनी देओल और अमीषा पटेल की ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है और अब भी फिल्म कमाई कर रही है। लेकिन जवान के बाद कलेक्शन में कमी आने की वजह से मेकर्स ने सस्ती टिकट का ऑफर निकाला है, तो ऐसे में माना जा रहा है कि इस वीकेंड पर गदर 2 तूफानी कमाई कर सकती है। अब तक फिल्म वर्ल्डवाइड 650 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है और ये काउंटिंग फिलहाल जारी है।