नई दिल्ली – Diwali Chhath Special Trains : दिवाली (Diwali) और छठ (Chhath Puja) देश में बड़े धूमधाम से मनाए जाते हैं। इन दिनों नौकरी करने के लिए दूसरे राज्यों में रह रहे ज्यादातर लोग अपने शहर जाते है। ऐसे में ट्रेन में लोगों की भीड़ काफी बढ़ जाती है। हर साल कई लोगों को ट्रेन की टिकट (Train Ticket) मिल भी नहीं पाती है। तत्काल में भी टिकट बुक करना काफी मुश्किल होता है।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/11/INdian-railways.webp)
त्योहारी सीजन के दौरान यात्रा को आसान बनाने के लिए, रेलवे ने 1,700 स्पेशल ट्रेनों (Special Trains) को शुरू किया है, जिससे 26 लाख ज्यादा बर्थ उपलब्ध हैं।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/11/train-4.webp)
अधिकारी ने कहा कि यात्रियों की सुविधा के लिए लगभग 26 लाख अतिरिक्त बर्थ जोड़े गए हैं। उन्होंने कहा कि ये पूरे नेटवर्क में नियमित ट्रेनों में उपलब्ध अतिरिक्त बर्थ के अतिरिक्त हैं।
![](https://republicnow.in/wp-content/uploads/2023/11/train-6.webp)
ट्रेन रिजर्वेशन की डिमांड इतनी ज्यादा है कि त्योहारों के लिए घर जाने की योजना बना रहे लोगों के लिए रिजर्व्ड बर्थ प्राप्त करना मुश्किल हो रहा है।