India vs Nepal, Asian Games : यशस्वी जायसवाल के शतक के आगे नेपाल नतमस्तक, रवि बिश्नोई-आवेश खान ने भी दिखाया जलवा

India Vs Nepal Asian Games Cricket Match Report : चीन के हांगझोऊ में खेले जा रहे एशियाई खेलों में भारत ने पहली बार क्रिकेट में अपनी टीम उतारी है। इस मैच में भारत के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने नेपाल के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। नेपाल की टीम 9 विकेट गंवाकर 179 रन ही बना पाई। इस दौरान भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इतिहास रच दिया है। वह एशियन गेम्स में सेंचुरी लगाने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए हैं।
48 गेंदों पर 100 रनों की धमाकेदार पारी
भारत और नेपाल (IND vs NEP) के इस मैच में जायसवाल ने 48 गेंदों पर 100 रनों की धमाकेदार पारी खेली। इस विस्फोटक प्रदर्शन के कारण वह एशियाई खेलों के इतिहास में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। वहीं रिंकू सिंह ने 15 गेंदों पर 37 रन बनाए और वह नाबाद रहे। नेपाल की ओर से दीपेंद्र सिंह ने दो जबकि सोमपाल लामी और स्नदीप लामिछाने ने एक-एक विकेट लिया।
तोड़ा शुभमन गिल का रिकॉर्ड
एशियन गेम्स में किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने ऐसा नहीं किया जो यशस्वी जायसवाल ने कर दिखाया। ये भारत की ओर से पहला शतक और संयुक्त रूप से चौथा सबसे तेज शतक भी था। इसके साथ ही जायसवाल भारत की तरफ से मेंस टी20 इंटरनेशनल में शतक लगाने वाले सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने शुभमन गिल का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।