देशखेलविदेश

Ind vs WI, 3rd ODI: भारत ने वेस्टइंडीज को 200 रनों से हरा सीरीज अपने नाम की, गिल ने तोड़ा पाकिस्तानी क्रिकेटर का रिकॉर्ड

Ind vs WI, 3rd ODI: भारत और वेस्टइंडीज के बीच मंगलवार को त्रिनिदाद में वन डे सीरीज का आखिरी और तीसरा मैच खेला गया। भारत ने वेस्टइंडीज को 200 से मात देकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 134 रन की पार्टनरशिप की। ईशान किशन ने 77 रन और शुभमन गिल ने 83 रन की पारी खेली।

इसके बाद इंडिया पहाड़ जैसे स्कोर की तरफ बढ़ गया।संजू सैमसन ने 51 रन का योगदान दिया। वहीं, सूर्यकुमार ने 35 रन बनाए। आखिर में हार्दिक पांड्या ने नाबाद रहते हुए 70 रन की शानदार पारी खेली। चार बल्लेबाजों के अर्धशतक से भारतीय टीम ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 351 रन बनाए।

इसके जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में ब्रैंडन किंग शून्य के स्कोर पर मुकेश कुमार के शिकार बने। दूसरा विकेट 7 के स्कोर पर गिरा। वेस्टइंडीज की टीम शुरुआती झटके से नहीं उबर पाई और लगातार विकेट खोती चली गई। उसके सात बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके।

भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट चटकाए। वहीं, मुकेश कुमार को तीन विकेट मिला। दो विकेट कुलदीप के नाम रही, जबकि एक विकेट उनादकट के खाते में गई। पूरी वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवर में 151 रन बनाकर सिमट गई।

शुभमन गिल का नया रिकॉर्ड

इस बार शुभमन गिल ने भी ओपन करते हुए 85 रन बनाए। इस शानदार बल्लेबाजी के चलते उनके नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया।वनडे में 27 पारियों के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में गिल टॉप पर आ गए।

शुभमन गिल ने पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम उल हक को इस मामले में पीछे छोड़ दिया और पहला स्थान हासिल कर लिया। गिल ने 27 पारियों में 1437 रन बनाये हैं। इमाम उल हक ने 1381 रन बनाये थे। तीसरे स्थान पर रैसी वैन डर डुसेन हैं, उनके नाम 1353 रन हैं।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button