ICC ODI World Cup 2023 Rules : भारत में रचा जाएगा इतिहास… वर्ल्ड कप में पहली बार होंगी ये चीजें, मजा हो जाएगा दोगुना

नई दिल्ली – ICC ODI World Cup 2023 : वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फैंस को बेसब्री से इंतजार है और जल्द ही इसका बिगुल बजने वाला है। टूर्नामेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। भारत ने आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप 2011 में एमएस धोनी की कप्तानी में जीता था। इससे पहले 1983 में पहली बार कपिल देव ने भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। वहीं, पिछले 10 साल से भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीता है। लेकिन इस बार उम्मीद जताई जा रही है कि रोहित शर्मा की सेना आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर लेगी। बता दें कि, यह वर्ल्ड कप अपने आप में एक अलग ही इतिहास रचने जा रहा है। तो चलिए जानते हैं उन चीजों के बारे में-
वर्ल्ड कप की मेजबानी अकेला भारत करेगा
वनडे वर्ल्ड कप 2023 की जो सबसे बड़ी बात है वो ये कि अकेले भारत ही इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा। ऐसा क्रिकेट इतिहास में पहली बार हो रहा है, जब भारत अकेले वर्ल्ड कप की मेजबानी करने जा रहा है। इससे पहले भारत ने 1987, 1996 और 2011 में वर्ल्ड कप की संयुक्त मेजबानी की थी। बता दें कि, वनडे वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला इंग्लैंड और पिछली बार की उपविजेता न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। 5 अक्टूबर से शुरू होने जा रहे महा मुकाबले का फाइनल मैच 19 नवंबर को होगा।
वेस्टइंडीज पहली बार वर्ल्ड कप से बाहर
क्रिकेट इतिहास में यह भी पहली बार होने जा रहा है कि वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज हिस्सा नहीं ले रही है। 1975 और 1979 के वर्ल्ड कप में विंडीज ने वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था। मगर इस बार तो वो वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई ही नहीं कर पाई। बता दें कि, र्ल्ड कप में कुल 10 टीमें भाग ले रही हैं। जिनमे से 8 टीमों ने तो पहले ही अपनी जगह पक्की कर ली थी। बाकि दो टीमे श्रीलंका और नीदरलैंड्स ने क्वालिफायर के जरिए टूर्नामेंट में जगह बनाई।
नहीं होगा बाउंड्री काउंट नियम
वर्ल्ड कप 2019 में बाउंड्री काउंट नियम ने अहम भूमिका निभाई थी। दरअसल, उस समय फाइनल मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था जो टाई हो गया था। इसके बाद सुपर ओवर में भी टाई हुआ था। तब बाउंड्री काउंट नियम से नतीजा निकाला गया था और इंग्लैंड को चैम्पियन बनाया गया। तब फैंस ने इसकी आलोचमा की थी। इसके बाद ICC ने यह नियम ही बदल दिया। ऐसे में अग मैच के बाद भी सुपर ओवर टाई होता है तो जब तक नतीजा नहीं निकल जाता तब तक लगातार सुपर ओवर कराए जाएंगे।