Amitabh Bachchan Birthday: कोई डॉन, कोई शहंशाह, तो कोई उन्हें कहता है बिग बी, आज 81 साल की उम्र में भी उनके अंदर एक्टिंग का कीड़ा बरकरार है। हम बात कर रहे हैं वन एंड ओनली अमिताभ बच्चन की, जो आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं। एक के बाद एक हिट फिल्में करने वाले अमिताभ बच्चन को यहां तक पहुंचने में काफी स्ट्रगल करना पड़ा था। जब वह फिल्मों में काम करने आए तो ऊंचा कद, सांवला रंग और भारी आवाज के चलते उनका मजाक उड़ाया गया। लेकिन इन्हीं खूबियों ने उन्हें महानायक बना दिया।
आवाज के चलते मिला रिजेक्शन
अमिताभ बच्चन की आवाज (Amitabh Bachchan Voice) आज हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक अलग ही पहचान रखती है। लेकिन जब बिग बी अपने करियर के शुरुआती दौर में थे तो इसी आवाज के चलते उन्हें रिजेक्शन का सामना करना पड़ा था। वह ऑल इंडिया रेडियो में काम करना चाहते थे लेकिन भारी आवाज के चलते रिजेक्ट कर दिए गए। वहीं, ये बहुत कम लोग जानते हैं कि बिग बी ने साल 1969 में नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म भुवन शोम में अपनी आवाज दी थी।
12 फिल्में लगातार फ्लॉप
अमिताभ बच्चन की पहली ही फिल्म ‘सात हिंदुस्तानी’ सुपर फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन 12 फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं। इसके बाद कई हिरोइनों ने भी उनके साथ काम करने से मना कर दिया था। फिर उन्हें फिल्म ‘जंजीर’ मिली। फिल्म में जया बच्चन ने उनके साथ काम किया था और इस फिल्म ने अमिताभ को रातों-रात सुपरस्टार बना दिया।
जब सात दिन तक नहीं नहाए बिग बी
अमिताभ बच्चन से जुड़ा एक किस्सा ये भी है कि उनकी पहली फिल्म के दौरान वह 7 दिनों तक नहाए नहीं थे। जी हां, साल 1969 के दौरान फिल्म सात हिंदुस्तानी से उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया था। इस फिल्म में अमिताभ ने मुस्लिम युवक अनवर अली का किरदार निभाया था। उस समय मेकअप आर्टिस्ट ने उनकी दाढ़ी एक हफ्ते पहले लगाकर चला गया था। ऐसे में मेकअप बचाए रखने के लिए अमिताभ ठीक से नहीं नहाए। उन्होंने सात दिन तक मुंह भी नहीं धोया।