GRAP 4 : दिल्ली में दिवाली तक स्कूल बंद, सोमवार को सुबह घर से निकलने से पहले जान लीजिए नए नियम

नई दिल्ली – GRAP 4 implemented : वायु प्रदूषण के चलते दिल्ली-एनसीआर में हेल्थ इमरजेंसी जैसे हालात बन गए हैं। पिछले कुछ दिनों से वायु गुणवत्ता सूचकांक 400 के पार ही चल रहा है। दिल्ली के आश्रम, लोधी रोड, धौला कुआं, आनंद विहार जैसे व्यस्त इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक 600 के पार तक जा चुका हैम दिल्ली के दर्जनभर इलाके रेड जोन में पहुंच चुके हैं। एनसीआर के शहरों की हालत भी कमोबेश ऐसी ही है।
इस बीच वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (Air Quality Management Commission) ने वायु प्रदूषण के चलते लगातार बिगड़ रहे हालात में दिल्ली-एनसीआर में ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान (GRAP) का चौथा चरण लागू कर दिया है।
सिर्फ जरूरी सेवाओं वाले वाहनों को ही छूट
इसके तहत वायु प्रदूषण पर रोकथाम लगाने के मकसद से कदम प्रतिबंध लगा दिए गए हैं, इसके तहत वायु प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों और कॉमर्शियल वाहनों की दिल्ली में प्रतिबंध लग गया है, जबकि आवश्यक सेवाओं में शामिल वाहनों को इससे छूट हासिल होगी।
CNG और ई-वाहन ही दिल्ली में आएंगे
बाहरी राज्यों से केवल CNG और इलेक्ट्रिक वाहन ही दिल्ली में प्रवेश कर पाएंगे। इसके साथ ही बीएस-6 मानकों का पालन करने वाले वाहनों को ही दिल्ली में प्रवेश की अनुमति मिलेगी।
भारी मालवाहक वाहन की नो एट्री
आवश्यक सेवाओं में शामिल नहीं होने वाले सभी मध्यम और भारी मालवाहक वाहन दिल्ली में प्रवेश नहीं कर पाएंगे। इनमें ज्यादातर ट्रक और अन्य भारी वाहन शामिल होते हैं। माना जा रहा है कि इससे वायु प्रदूषण पर कुछ हद तक लगाम लगेगी।
50 प्रतिशत कर्मी वर्क फ्रॉम होम !
सार्वजनिक परियोजनाओं से संबंधित निर्माण कार्यों और प्रदूषण फैलाने वाले ट्रकों के साथ अन्य चार पहिया व्यावसायिक वाहनों को भी दिल्ली में प्रवेश नहीं मिलेगी। इसके साथ ही सरकारी और प्राइवेट कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के लिए घर से काम करने (वर्क फ्रॉम होम) का आदेश जल्द जारी होगा।
दिल्ली में दिवाली बाद खुलेंगे स्कूल
राजधानी दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी सरकार ने खतरनाक हो रहे वायु प्रदूषण के चलते छठी से 12वीं तक के स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का ऐलान किया है। 11 को छोटी दिवाली और 12 को दिवाली है, ऐसे में स्कूल अब 13 नवंबर यानी सोमवार को ही खुलेंगे।