Dry Day October 2023 India: अगर आप भी शराब पीने के शौकीन हैं तो अक्टूबर में होने वाले शुष्क दिवस (Dry Day in October) के बारे में जान लीजिए। देश के सभी राज्यों में शुष्क दिवस के दिन शराब के खरीदने और बेचने पर पूरी तरह से प्रतिबंध होता है। इस दिन शराब के ठेके-दुकानें पूरी तरह से बंद होती हैं और इसका उल्लंघन करने पर कानून कार्रवाई का प्रावधान है।
दिल्ली में कब-कब ड्राईडे
देश की राजधानी दिल्ली में इस बार अक्टूबर से लेकर आगामी दिसंबर तक कुल 6 दिन ड्राई डे के रूप में घोषित किए गए हैं। इनमें पहला ड्राईडे 2 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन है। इसके अलाावा 24 अक्टूबर को दशहरा होने के चलते ड्राईडे होगा और अगले महीने 12 नवंबर दिवाली पर ड्राईडे घोषित किया गया है, इस दिन पूरी तरह शराब की दुकानें और ठेके बंद रहेंगे।
महाराष्ट्र-गुजरात समेत सभी राज्य में होगा ड्राईडे
दिल्ली ही नहीं पूरे देश में 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर ड्राईडे रहेगा। महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, पंजाब और समेत देश के सभी राज्यों में ड्राईडे के लिए राज्य सरकारों ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसका मतलब इस दिन यानी 2 अक्टूबर को शराब बेचना और खरीदना दोनों ही कानूनन अपराध होगा।
इसी तरह आगामी रविवार (8 अक्टूबर) को महाराष्ट्र में ड्राईडे घोषित है, जबकि 28 अक्टूबर को बाल्मीकी जयंती (Maharishi Valmiki Jayanti) पर दिल्ली, उत्तर प्रदेश और हरियाणा समेत कई राज्यों में ड्राईडे होगा। वहीं, आगामी 30 अक्टूबर को हरिजन डे पर राजस्थान में ड्राईडे पहले ही घोषित कर दिया है।
इन राज्यों में बैन है शराब की बिक्री
- विहार (Bihar)
- गुजरात (Gujarat)
- लक्ष्यद्वीप (Lakshadweep)
- मणिपुर (Manipur)
- मिजोरम (Mizoram)
क्यों घोषित किया जाता है Dry Day
यहां पर बता दें कि राष्ट्रीय दिवसों, त्योहारों और महान लोगों के जन्मदिन/पुण्यतिथि पर ड्राईडे घोषित किया जाता है। ड्राईडे का मकसद सार्वजनिक व्यवस्था और सुरक्षा को बढ़ावा देना है, जिससे विशेष दिन किसी तरह कोई विवाद नहीं है। इसका एक अहम मकसद शराब से संबंधित समस्याओं को भी कम करना होता है। समुदाय की धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करने के लिए धार्मिक छुट्टियों पर भी शुष्क दिन यानी Dry Day की घोषणा की जाती है।