मेरठ में डबल मर्डर की सनसनीखेज वारदात हुई। यहां पर दो लोगों को सरेआम गोली मार दी गई। डबल मर्डर की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है। इस वारदात में ई-रिक्शा चालक और रिक्शा में सवार युवक की मौत हुई है। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार रविवार करीब 4:30 बजे का है, जहां पर पाली निवासी अरविंद उर्फ कालू अपने गांव से सुरेंद्र पुत्र सुरेश की ई रिक्शा में बैठकर हस्तिनापुर आ रहा था। जब हस्तिनापुर मार्ग पर सैफपुर कर्मचंदपुर तिराहे पर पहुंचा तो बाइक पर सवार अज्ञात बदमाशों ने दोनों पर अंधाधुंध गोली बरसा दी, जिसमें दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
धड़ाधड़ गोली चलने की आवाज से मचा हड़कंप
धड़ाधड़ गोली चलने की आवाज से आसपास सनसनी फैल गई। लोग इधर-उधर जान बचाने के लिए भागने लगे। जैसे-तैसे मामले की सूचना थाना पुलिस को लगी। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर तुरंत पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं हत्या की सूचना जैसे ही परिवार के लोगों को मिली तो कोहराम मच गया।
सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे हैं। वहीं पुलिस भी मौके पर मौजूद है। डबल मर्डर कि इस घटना से कस्बे के लोग पूरी तरह सहम गए हैं।
मौके पर मौजूद एसएसपी
पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम खुलवाया और पुलिस ने राहत की सांस ली। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण मौके पर पहुंचे हैं। जो परिजनों से लगातार पूछताछ कर रहे हैं। परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उन्हें कोई सूचना नहीं दी