
Chhattisgarh Assembly Elections: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में 64 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं।
10 महिला उम्मीदवारों पर बीजेपी ने खेला दांव
इस लिस्ट में बीजेपी ने 10 महिला उम्मीदवारों पर भी दांव खेला है। अब तक जारी उम्मीदवारों में बीजेपी ने कुल 15 महिला उम्मीदवारों को छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में उतार दिया है।
बीजेपी ने तीन सांसदों को भी दिया टिकट
मध्य प्रदेश की तरह यहां भी तीन सांसदों को विधानसभा चुनाव के रण में उतारा गया है। इनमें जनता पार्टी अध्यक्ष अरुण साव को लोरमी से, गोमती साय को पत्थलगांव और जनजातीय कार्य मंत्री रेणुका सिंह को भरतपुर सोनहत से टिकट दिया गया है।
बीजेपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और सात बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल को रायपुर दक्षिण और तीन बार के कैबिनेट मंत्री अजय चंद्राकर को कुरुद सीट से टिकट दिया गया है।