नई दिल्ली

Batla House encounter : जानिए कौन है आरिज खान ? जिस आतंकी की मौत की सजा को दिल्ली हाइकोर्ट ने उम्रकैद में बदली

नई दिल्ली – Batla House encounter : बटला हाउस एनकाउंटर में दोषी आरिज खान को बृहस्पतिवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने बड़ी राहत दी है। अपने फैसले में कोर्ट ने कहा कि आरिज खान को फांसी की सजा नहीं दी जाएगी, जिसके बाद उसकी सजा को उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया है।

बता दें कि आरिज खान एनकाउंटर के दौरान शहीद हुए दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर मोहन चंद्र शर्मा की हत्या के दोषी हैं. आतंकी आरिज खान को निचली अदालत ने आईपीसी की धारा 302, 307 और आर्म्स एक्ट के तहत दोषी करार देते हुए फांसी की सजा सुनाई थी।

इंस्पेक्टर की हत्या का दोषी

गौरतलब है कि दिल्ली के सीरियल बम धमाकों के बाद वर्ष 2008 में दिल्ली पुलिस ने बाटला हाउस में कुछ आतंकियों का एनकाउंटर किया था। उस दौरान आरिज खान भी वहीं मौजूद था। लेकिन आरिज खान भागने में सफल हो गया था।

इस दौरान इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा शहीद हो गए थे। दिल्ली पुलिस की चार्जशीट के मुताबिक, आरिज खान ने भी इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा पर गोली चलाई थी, जिससे उनकी जान गई थी।

डेढ़ सौ से अधिक लोगों के कत्ल का है आरोप

दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड के मुताबिक, आरिज खान एक शातिर अपराधी है और उस पर कई लोगों की हत्या का आरोप है। आरिज उर्फ जुनैद ने भारत के विभिन्न शहरों में कई धमाके किए हैं, जिसमें 165 लोगों की जान जा चुकी है। इन धमाकों में 500 से अधिक लोग घायल भी हुए थे।

दबिश के दौरान कमरे में मौजदू था आरिज

आरोप है कि खुफिया जानकारी के आधार पर जब दिल्ली पुलिस ने रेड की तो उस दौरान आरिज खान, आतिफ, अमीन, मोहम्मद साजिद, मोहम्मद सैफ और शहजाह कमरे में मौजूद थे। एनकाउंटर के दौरान शहजाद और आरिज उर्फ जुनैद भागने में कामयाब रहे थे। इस दौरान उन्होंने फायरिंग भी की। गोली लगने से इंस्पेक्टर मोहन चंद शर्मा शहीद हो गए थे।

10 वर्ष बाद हुआ था गिरफ्तार

 दिल्ली पुलिस के मुताबिक, आरिज इसके बाद नेपाल के रास्ते सऊदी अरब भाग गया था। करीब 10 वर्ष बाद जनवरी 2018 में दिल्ली पुलिस ने  इंडियन मुज़ाहिदीन का सदस्य अब्दुल सुभान उर्फ तौकीर को गिरफ्तार किया था। इससे मिली जानकारी के अनुसार, इंडो नेपाल बॉर्डर के पास से आरिज उर्फ जुनैद को गिरफ्तार किया गया था।

एक महीने तक बस-ट्रेन में घूमता रहा आरिज

आरोप है कि बटला हाउस एनकाउंटर के बाद पुलिस से बचने के लिए आरिज बस और ट्रेन के जरिये महीनों तक छिपता रहा। इस दौरान वह जगह भी बदलता रहा और आखिरकर नेपाल भाग गय़ा और फिर सऊदी अरब भाग गया। दिल्ली पुलिस की मानें तो वह 2017 में वापस आ गया था और भारत में इंडियन मुजाहिदीन (IM) संगठन को खड़ा करने में जुट गया था।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button