शिक्षानई दिल्ली

Bank School Close : लगातार 3 दिन बैंक रहेंगे बंद, इन राज्यों में 2 दिन स्कूलों में भी रहेगा अवकाश, यह वजह आई सामने

नई दिल्ली – Bank School Close : दिल्ली – एनसीआर समेत देश के कई राज्यों में लगातार तीन दिनों तक बैंकों में अवकाश रहेगा। इसके साथ रविवार (26 नवंबर) और सोमवार (27 नवंबर) को लगातार दो दिन स्कूल भी बंद रहेंगे। राजस्थान में तो चुनाव के चलते लगातार तीन दिन बैंक और स्कूल दोनों बंद रहेंगे। ऐसे में वित्त संबंधी काम के लिए घर से निकल रहे हैं तो बैंक दफ्तर में फोन करके अवकाश संबंधी जानकारी जरूर ले लें वरना आपका समय बर्बाद होगा।

लगातार तीन दिन बैंक बंद

दिल्ली – एनसीआर की बात करें तो शनिवार को चौथा सोमवार होने की वजह से बैंकों में अवकाश है। आरबीआई के नियम के अनुसार, महीने के प्रत्येक दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों में अवकाश रहता है। इसके अगले दिन यानी रविवार होने के चलते देशभर में बैंकों में साप्ताहिक अवकाश रहेगा। इसके अलावा आगामी सोमवार (27 नवंबर) को गुरुनानक जयंती है, जिसके चलते पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाण समेत कई राज्यों में बैंक बंद रहेंगे।

कई शहरों में भी बैंक रहेंगे बंद

उधर, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) द्वारा सूची के मुताबिक, गुरुनानक जयंती पर 27 नवंबर को दिल्ली – एनसीआर, लखनऊ, कानपुर में बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा,  मुंबई और नागपुर में बैंकों में अवकाश रहेगा। पूर्वोत्तर के राज्यों के शहरों अगरतला, कोहिमा, ईटानगर, आइजोल, बेलापुर में भी बैंक 27 नवंबर को बंद रहेंगे। इसके अलावा भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, कोलकाता, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंकों में अवकाश रहेगा।

इन राज्यों में बैंक – स्कूल रहेंगे बंद

गुरुनानक जयंती के चलते 27 नवंबर को जम्मू, उत्तर प्रदेश, बंगाल, महाराष्ट्र, दिल्ली, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश, त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हैदराबाद, तेलंगाना और राजस्थान में बैंकों में अवकाश रहेगा। राजस्थान में लगातार तीन दिन तक बैंकों के साथ स्कूल भी बंद रहेंगे।

आपको बता दें कि राजस्थान की 199 विधानसभा सीटों पर शनिवार को मतदान के चलते स्कूल बंद हैं और ड्राईडे है। इसके अलावा रविवार को छुट्टी रहेगी और फिर गुरुनानक जयंती पर 27 नवंबर (सोमवार) को स्कूल और बैंक दोनों बंद रहेंगे।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button