Amitabh Bachchan : ‘ऐसी डील्स और ऑफर्स स्टोर्स पर नहीं मिलेंगे’, फ्लिपकार्ट के लिए विज्ञापन कर मुश्किल में फंसे अमिताभ, ग्राहकों को गुमराह करने का आरोप

मुम्बई – Amitabh Bachchan : ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट के लिए किए अपने लेटेस्ट ऐड को लेकर महानायक अमिताभ बच्चन मुश्किलों में फंस गए हैं। दरअसल उन्होंने इस ऐड के दौरान एक ऐसी बात बोल दी जिसने उनको परेशानी में डाल दिया है।
बता दें कि अमिताभ ने फ्लिपकार्ट की ‘बिग बिलियन डेज’ सेल का ऐड किया है। इस ऐड में बिग बी कहते हैं कि इस सेल में ऐसे ऑफर्स मिलेंगे, जो रिटेल स्टोर्स पर उपलब्ध नहीं हैं। बस यही बात उनके लिए मुसीबत बन गई है।
AIMRA ने लगाया ग्राहकों को गुमराह करने का आरोप
स्मार्टफोन रिटेलर्स ने आरोप लगाया है कि यह ऐड खरीदारों को गुमराह कर रहा है। ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन (AIMRA) ने इस मुद्दे पर स्मार्टफोन ब्रांड्स को एक खत लिखा है। बता दें कि AIMRA 1,50,000 मोबाइल रिटेलर्स को रिप्रजेंट करता है।
AIMRA ने अपने खत में लिखा कि आपको संबोधित करने का हमारा उद्देश्य हाल ही में कई ऑनलाइन प्लैटफार्मों, सोशल मीडिया और प्रिंट मीडिया पर फैल रहे गुमराह करने वाले विज्ञापनों की लहर के बारे में अपनी गहरी चिंता और निराशा व्यक्त करना है
ग्राहकों के बाइंग बिहेवियर को प्रभावित कर रहे ये विज्ञापन
AIMRA ने खत में आगे लिखा- ये विज्ञापन झूठे और भ्रामक बयानों से ग्राहकों के बाइंग बिहेवियर को प्रभावित कर रहे हैं जैसे कि मेगा स्टार अमिताभ बच्चन के एंडोर्समेंट के साथ फ्लिपकार्ट का एक प्रमोशनल ऐड है इसमें वे कह रहे हैं कि ये डील्स और ऑफर्स दुकान पर नहीं मिलने वाले।
CAIT ने अमिताभ बच्चन को लिखा लेटर
रिपोर्ट के मुताबिक कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) ने इस विज्ञापन की निंदा की है और भ्रामक प्रचार करने के लिए अमिताभ बच्चन को लेटर लिखा है। बता दें कि CAIT 8 करोड़ रिटेलर्स का प्रतिनिधित्व करता है।
CAIT ने बिग बी को लिखे लेटर में लिखा- फ्लिपकार्ट के लिए आपके हालिया विज्ञापन ने हमने निराश किया है। विज्ञापन मे आपने कहा कि ऐसे ऑफर और डील्स कहीं नहीं मिलेंगे, जिससे ग्राहक गुमराह और प्रभावित हो रहे हैं
फ्लिपकार्ट से की विज्ञापन वापस लेने की मांग
CAIT और AIMRA ने फ्लिपकार्ट से इस विज्ञापन को वापस लेने की मांग की है। विज्ञापन वापस ना लेने पर उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में शिकायत दर्ज करने की चेतावनी दी है।
फ्लिपकार्ट, बिग भी ने अब तक नहीं दिया जवाब
खबर लिखे जाने तक फ्लिपकार्ट और अमिताभ बच्चन दोनों ने इस मुद्दे पर अपना जवाब नहीं दिया है। बता दें कि फ्लिपकार्ट पर यह बिग बिलियन डेज सेल 8 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक चलेगी।