
नई दिल्ली – Aam Aadmi Party : आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। मध्य प्रदेश की दूसरी लिस्ट में कुल 29 उम्मीदवारों का नाम शामिल है जबकि छत्तीसगढ़ के लिए 10 सीटों पर उम्मीदवार की घोषणा हुई है। आम आदमी पार्टी ने मध्य प्रदेश के भिंड से राहुल कुशवाह, भोपाल उत्तर से मोहम्मद सूद, नरेला से रईसा बेगम मलिक, दमोह से चाहत मणि पांडे को मैदान में उतारा है।
वहीं, शिवपुरी से अनूप गोयल, इंदौर-1 से अनुराग यादव, इंदौर-4 से पीयूष जोशी, बर्गी से आनंद सिंह, पाटन से विजय मोहन पाल्हा, दौलताबाद से दिलीप सिंह गुड्डू को उम्मीदवार बनाया है। वहीं सीधी सीट से आनंद मंगल सिंह, बिजवार से अमित भटनागर, छत्तरपुर से भागीरथी पटेल और रीवा से दीपक सिंह पटेल को टिकट दिया है।


छत्तीसगढ़ के लिए जारी की दूसरी लिस्ट
दूसरी ओर पार्टी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए भी उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में 12 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इस तरह से देखे तो आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में अब तक कुल 22 सीटों पर उम्मीदवार उतार चुकी है। छत्तीसगढ़ की जिन 10 सीटों पर आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार की घोषणा की है उसमें प्रतापपुर, सारंगढ़, खरसिया, कोटा बिल्हा, बिलासपुर, रायपुर ग्रामीण, रायपुर वेस्ट की सीट भी शामिल है।

बीजेपी भी कई सीटों पर उतार चुकी है उम्मीदवार
बता दें कि मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। इन पांच में से तीन राज्य मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए बीजेपी की ओर से भी कई सीटों पर उम्मीदवारी की घोषणा हो चुकी है।