Uncategorised
Trending

AXIOM-4 मिशन से अंतरिक्ष में पहुंचे शुभांशु शुक्ला, राकेश शर्मा के बाद तिरंगा फहराने वाले दूसरे भारतीय

लखनऊ/फ्लोरिडा। भारत के लिए एक गर्व का क्षण तब सामने आया जब लखनऊ निवासी ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला, AXIOM-4 मिशन के तहत ड्रैगन कैप्सूल में सवार होकर अंतरिक्ष के लिए रवाना हुए। यह ऐतिहासिक उड़ान कैनेडी स्पेस सेंटर, फ्लोरिडा से मंगलवार को प्रक्षेपित की गई।

AXIOM-4 मिशन से इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की ओर

स्पेसएक्स की इस फ्लाइट में शुभांशु शुक्ला के साथ दो अन्य अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष यात्री भी शामिल हैं। वे तीनों मिलकर इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) में वैज्ञानिक और तकनीकी मिशन को अंजाम देंगे। गौरतलब है कि AXIOM मिशन को निजी और अंतरराष्ट्रीय सहयोग से संचालित किया जा रहा है।

राकेश शर्मा के बाद भारत के दूसरे अंतरिक्ष यात्री

शुभांशु शुक्ला, 1984 में सोवियत मिशन के तहत अंतरिक्ष में गए राकेश शर्मा के बाद दूसरे भारतीय होंगे, जो अंतरिक्ष में तिरंगा लहराएंगे। यह न सिर्फ उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे भारत के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है।

पिता की भावुक प्रतिक्रिया

शुभांशु के पिता शंभू दयाल शुक्ला, जो लखनऊ के रहने वाले हैं, ने इस अवसर पर कहा कि मुझे बहुत अच्छा लग रहा है, बहुत खुशी है। मैं भगवान का धन्यवाद करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि उसका मिशन सफल रहे, भगवान उसे आशीर्वाद दें।

अंतरिक्ष यात्रा का उद्देश्य

AXIOM-4 मिशन का उद्देश्य अंतरराष्ट्रीय सहयोग, वैज्ञानिक अनुसंधान और मानव अंतरिक्ष अन्वेषण को बढ़ावा देना है। इस मिशन के तहत शुभांशु अंतरिक्ष स्टेशन में रहकर प्रयोग, निगरानी और तकनीकी परीक्षण जैसे कार्यों में योगदान देंगे।

शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष मिशन भारत के अंतरिक्ष इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ता है। यह मिशन देश के युवाओं को प्रेरणा देने के साथ-साथ यह साबित करता है कि भारत अब वैश्विक स्पेस मिशनों में एक सशक्त भागीदार बन चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button