
Donald Trump Tariff : अमेरिका की नई टैरिफ पॉलिसी का असर अब टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क पर भी दिखने लगा है। इन शुल्कों की वजह से उनकी कुल नेटवर्थ 30 हजार करोड़ डॉलर के स्तर से नीचे गिर गई है — जो कि नवंबर 2024 के बाद पहली बार हुआ है।पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस नई व्यापार नीति ने मस्क जैसे उनके करीबी समर्थक को भी परेशान कर दिया है। एलन मस्क ने इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए ट्रंप से टैरिफ हटाने की अपील की है और इस पर पुनर्विचार की सिफारिश की है।
मात्र एक दिन में मस्क को 440 करोड़ डॉलर का घाटा
ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक, सोमवार को शेयर बाजार में बड़ी गिरावट के कारण मस्क की संपत्ति में 440 करोड़ डॉलर की कमी आई। इसके बाद उनकी कुल संपत्ति घटकर 29.8 हजार करोड़ डॉलर पर आ गई।इससे पहले भी गुरुवार और शुक्रवार को उन्हें करीब 3100 करोड़ डॉलर का नुकसान झेलना पड़ा था। साल 2025 की शुरुआत से अब तक एलन मस्क की कुल संपत्ति में करीब 13.5 हजार करोड़ डॉलर की गिरावट आ चुकी है। टेस्ला के शेयर, जो दिसंबर में अपने उच्चतम स्तर पर थे, वहां से अब तक 50% से ज्यादा गिर चुके हैं।
एलन मस्क और ट्रंप आमने-सामने?
यह तब सामने आया है, जब डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह चीनी सामानों पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाएंगे जो पहले से घोषित 34 प्रतिशत के अलावा होगा। एलन मस्क ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अर्थशास्त्री मिल्टन फ्रीडमैन का एक वीडियो भी शेयर किया। इसमें उन्होंने बताया कि कैसे अंतर्राष्ट्रीय व्यापार सभी को लाभ पहुंचाता है- जिसका अर्थ है कि बढ़े हुए टैरिफ वैश्विक सहयोग के लिए खराब हैं।