यूपीमनोरंजन

Vaibhav Gupta, Indian Idol 14 : कानपुर के वैभव गुप्ता के सिर सजा ‘इंडियन आइडल 14’ का खिताब, चमचमाती ट्राॅफी के साथ घर ले गए 25 लाख और महंगी कार

Vaibhav Gupta, Indian Idol 14 : 3 मार्च को ‘इंडियन आइडल’ के 14वें सीजन का विनर घोषित कर दिया गया है। ‘इंडियन आइडल’ सीजन 14 का खिताब वैभव गुप्ता ने अपने नाम कर लिया है. वैभव गुप्ता कानपुर के रहने वाले है। शो के फाइनल की लिस्ट में टॉप 6 फाइनलिस्ट वैभव गुप्ता, सुभदीप दास, आद्या मिश्रा,अंजना पद्मनाभन, पीयूष पंवार और अनन्या पाल थे। वैभव ने इन पांचों को पीछे करते हुए खिताब को अपने नाम कर लिया।

वैभव गुप्ता को ट्रॉफी के अलावा 25 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी और एक शानदार मारुति सुजुकी ब्रेजा कार भी मिली है। रिएलिटी शो के जज रह चुके सोनू निगम शो में स्पेशल गेस्ट बनकर पहुंचे।

सलमान-रणवीर के लिए गाने की जताई ख्वाहिश

विनर का एलान सोनू निगम ने किया। शो जीतने के बाद वैभव ने मीडिया से बातें करते हुए कहा, ‘मैं बेहद खुश हूं और खुशी की इस भावना को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं। मैं अब फिल्मों के लिए गाना चाहता हूं। सलमान और रणवीर मेरे पसंदीदा कलाकार है। मेरा सपना है कि मैं उनके लिए प्लेबैक सिंगिंग करूं’।

विनर की रेस में कौन-कौन?

‘इंडियन आइडल’ के विनर की लिस्ट में वैभव विजेता बने हैं, सुभादीप दास चौधरी फर्स्ट रनर अप, पीयूष पंवार सेकेंड रनर अप रहे, इन्हे 5 लाख रुपये बतौर ईनाम मिले हैं। इसी के साथ अनन्या पाल तीसरी रनर अप बनकर सामने आई और उन्हें 3 लाख रुपये बतौर प्राइज मनी और एक कार भी मिली है। शो के फाइनल के होस्ट हुसैन कुवाजेरवाला विशाल ददलानी बतौर जज और कुमार शानू और श्रेया घोषाल भी जज की कुर्सी पर दिखें।

छह फाइनलिस्टों में से एक थे वैभव 

आपको बता दें कि वैभव छह फाइनलिस्टों में से एक थे, जिनमें शुभदीप दास चौधरी, अनन्या पाल, आद्या मिश्रा, पीयूष पंवार और अंजना पद्मनाभन शामिल थे। शुभदीप और पीयूष को प्रथम और द्वितीय उपविजेता घोषित किया गया। वे एक ट्रॉफी और 5 लाख रुपये का चेक लेकर घर गए। अनन्या तीसरी रनर-अप रहीं, उन्हें ट्रॉफी के अलावा 3 लाख रुपये का इनाम मिला।

वैभव बचपन से ही बनना चाहते थे सिंगर

‘इंडियन आइडल सीजन 14’ के विनर बनने पर वैभव गुप्ता ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि वह अभिनेता सलमान खान, विक्की कौशल और रणवीर सिंह के लिए फिल्मों में प्लेबैक सिंगिंग करना चाहेंगे। 

आपको बता दें, इससे पहले साल 2013 में वैभव ने वॉइस ऑफ कानपुर का भी खिताब जीत चुके है। उन्हें बचपन से ही म्यूजिक के क्षेत्र में रुचि थी और सिंगिंग का शौक था। स्कूल में ही उन्होंने क्लासिकल म्यूजिक सीखा। उन्होंने बचपन से ही सिंगर बनने का सपना देखा था। वहीं आज अपनी कड़ी मेहनत और लगन से वैभव ने अपना ये सपना पूरा कर लिया और ‘इंडियन ऑइडल’ का खिताब अपने नाम कर लिया। अब वैभव के लिए म्यूजिक इंडस्ट्री के दरवाजे भी खुल चुके हैं।

REPUBLIC NOW

Republicnow.in एक स्वतंत्र डिजिटल न्यूज़ चैनल है, जो आपको सबसे तेज और सटीक खबरें प्रदान करता है। हमारा लक्ष्य है कि हम दुनिया भर की महत्वपूर्ण और प्रासंगिक खबरें आप तक पहुँचाएँ। राजनीति, मनोरंजन, खेल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, और अन्य विषयों पर हमारी निष्पक्ष और प्रमाणिक रिपोर्टिंग हमें सबसे अलग बनाती है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button